scorecardresearch
 

नांदेड़ में क्राइम ब्रांच की कार्रवाई, महिला यात्रियों से ज्वेलरी छीनने वाले गैंग के चार आरोपी गिरफ्तार

नांदेड में लोकल क्राइम ब्रांच ने बसों में सफर करने वाली महिला यात्रियों से ज्वेलरी छीनने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने एक महिला समेत चार आरोपी को गिरफ्तार किया है. क्राइम ब्रांच का कहना है कि क्या आरोपी किसी अन्य अपराध में शामिल हैं. इसको लेकर स्थानीय क्राइम ब्रांच इसकी जांच कर रही है.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

महाराष्ट्र के नांदेड में लोकल क्राइम ब्रांच ने बसों में सफर करने वाली महिला यात्रियों से ज्वेलरी छीनने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने एक महिला समेत चार आरोपी को गिरफ्तार किया है. इन गिरोह के पास से साढ़े छह लाख की संपत्ति बरामद हुई है. साथ ही पुलिस को जिले के अलग-अलग तहसीलों में हुए 14 अपराधों का खुलासा किया है.

Advertisement

दरअसल, नांदेड जिले में बस से यात्रा करते समय कई महिलाओं के गले और पर्स से ज्वेलरी चोरी होने की घटनाएं बढ़ गई हैं. इसके चलते जिला पुलिस अधीक्षक श्रीकृष्ण कोकाटे ने इस पर काबू पाने के लिए एक टीम तैयार की. इसके बाद स्थानीय अपराध शाखा के PSI दत्तात्रेय काले और उनकी टीम नांदेड़ बस स्टैंड इलाके में नजर रख रहे थे. 

ये भी पढ़ें- नवी मुंबई में 'म्याऊ म्याऊ' ड्रग का तस्कर गिरफ्तार, एंटी-नारकोटिक्स सेल ने बरामद की 50 लाख की मेफेड्रोन

साढ़े छह लाख रुपये के ज्वेलरी बरामद

इसी बीच गुप्त सूचना पर पुलिस टीम ने चोर गिरोह के रमाईनगर के रहने वाले दुर्गा मोहन, हिवराज रामचन्द्र उपाध्याय, डेगलूर के रहने वाले बालाजी उर्फ बाली गोविंद नलगिरे और भालकी के रहने वाले प्रकाश तुकाराम वाघमारेको गिरफ्तार कर लिया. साथ ही चारों आरोपी के पास से साढ़े छह लाख रुपये के ज्वेलरी बरामद किए गए. इन गिरोह पर 14 थानों में मामले दर्ज किए गए हैं.

Advertisement

मामले में क्राइम ब्रांच ने कही ये बात

क्राइम ब्रांच के उदय खंडेराय ने बताया कि इस गिरोह ने इतवारा, शिवाजीनगर, वजीराबाद, कंधार, लोहा, मालाकोली और माहुर पुलिस थाना क्षेत्रों में महिलाओं के ज्वेलरी चुराए हैं. उनके खिलाफ इन थानों में भी एफआईआर दर्ज किए गए हैं. फिलहाल, क्या आरोपी किसी अन्य अपराध में शामिल हैं. इसको लेकर स्थानीय क्राइम ब्रांच इसकी जांच कर रही है.

रिपोर्ट- कुवरचंद मंडले.
Live TV

Advertisement
Advertisement