मुंबई सीमा शुल्क विभाग ने अलग-अलग अभियानों में 3.67 करोड़ रुपये का सोना जब्त किया और शहर के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी.
अधिकारी ने कहा कि तीनों आरोपी हवाई अड्डे के स्टोर में काम करते थे और कथित तौर पर तस्करी रैकेट के सदस्यों को परिसर से सोना बाहर ले जाने में मदद कर रहे थे. अधिकारी के मुताबिक जब्ती गुरुवार और शुक्रवार की मध्यरात्रि को की गई थी. जिसके बाद सीमा शुल्क अधिकारियों ने संदेह के आधार पर हवाई अड्डे पर काम करने वाले प्रदीप पवार को हिरासत में लिया था.
यह भी पढ़ें: मुंबई एयरपोर्ट पर तस्करी का भंडाफोड़, 4.84 करोड़ रुपये का सोना जब्त, 4 गिरफ्तार
अधिकारियों ने पवार से सोने की धूल के पाउच बरामद किए. पाउच को उसने पैंट में छिपा रखा था. पूछताछ करने पर उसने खुलासा किया कि उसे बाहर से आए यात्रियों से यह खेप मिली थी. साथ ही पवार ने कहा कि उसे सोना एक अन्य आरोपी मोहम्मद इमरान नागोरी को सौंपना था.
अधिकारी ने कहा कि बाद में पकड़े गए नागोरी ने अंशु गुप्ता का नाम बताया. अंशु हवाई अड्डे पर काम करता था और उसने उसे बाहरी यात्रियों द्वारा तस्करी किए गए सोने की धूल के चार पाउच सौंपे थे. अधिकारियों ने एयरपोर्ट पर एक रेस्टोरेंट की सेल्स एसोसिएट को भी गिरफ्तार किया है. अधिकारी के मुताबिक आरोपियों को तस्करी के लिए कमीशन मिलता था.