मुंबई से ठगी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक निजी बैंक के करीब 50 ग्राहकों को केवाईसी और पैन कार्ड डिटेल अपडेट करने के नाम पर फर्जी टेक्स्ट मैसेज भेजे गए और तीन दिनों के भीतर लाखों रुपये की धोखाधड़ी की गई. शिकायत करने वालों में टीवी अभिनेत्री श्वेता मेनन का नाम भी शामिल है.
टीवी अभिनेत्री ने अपनी शिकायत में कहा कि पिछले गुरुवार को आए फर्जी टेक्स्ट मॅसेज के एक लिंक पर उन्होंने क्लिक किया था. इसके बाद जो पोर्टल खुला, उसमें उन्होंने अपना कस्टमर आईडी, पासवर्ड और ओटीपी दर्ज किया. इसके बाद खाते से 57 हजार 636 रुपये डेबिट हो गए.
बैंक अधिकारी बताकर एक महिला ने कॉल की
उन्होंने कहा कि बैंक अधिकारी के रूप में एक महिला का भी फोन आया था. उसने मोबाइल नंबर पर आए एक और ओटीपी को डालने के लिए कहा था. इस मामले को देखते हुए मुंबई पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी की है. इसमें बैंक ग्राहकों को ऐसे लिंक पर क्लिक करने से मना किया गया जो उनकी गोपनीय जानकारी मांग रहे हों.
मुंबई पुलिस ने एडवाइजरी के जरिए की ये अपील
एडवाइजरी के मुताबिक, जालसाज ग्राहकों को फिशिंग लिंक के साथ ऐसे फर्जी एसएमएस भेज रहे हैं. इसमें कहा जाता है कि केवाईसी/पैन कार्ड डिटेल अपडेट नहीं करने के कारण उनका बैंक खाता ब्लॉक कर दिया गया है.
ऐसे लिंक ग्राहकों को उनके बैंक की एक फर्जी वेबसाइट पर ले जाते हैं. जहां ग्राहक की आईडी, पासवर्ड और अन्य गोपनीय जानकारी दर्ज करने के लिए कहा जाता है.