scorecardresearch
 

Cyclone Tauktae: बार्ज P305 में सवार 74 क्रू मेंबर्स की तलाश जारी, अब तक 177 लोग बचाए गए

Cyclone Tauktae कई राज्यों में कहर बनकर टूटा है. इस चक्रवात की वजह से मुंबई के समंदर में बार्ज P305 मंगलवार सुबह डूब गया. इस जहाज में सवार 177 लोगों को भारतीय नौसेना ने बचा लिया है, जबकि 74 क्रू मेंबर्स की तलाश जारी है. नौसेना के जवान राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हुए हैं.

Advertisement
X
Cyclone Tauktae का कहर (पीटीआई)
Cyclone Tauktae का कहर (पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नौसेना के जवान राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हुए हैं 
  • आईएनएस कोच्चि और कोलकाता को लगाया गया है

Cyclone Tauktae कई राज्यों में कहर बनकर टूटा है. इस चक्रवात की वजह से मुंबई के समंदर में बार्ज P305 मंगलवार सुबह डूब गया. इस जहाज में सवार 177 लोगों को भारतीय नौसेना ने बचा लिया है, जबकि 74 क्रू मेंबर्स की तलाश जारी है. नौसेना के जवान राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हुए हैं. 

Advertisement

इस मिशन में आईएनएस कोच्चि और आईएनएस कोलकाता को लगाया गया है. भारतीय नौसेना के मुताबिक, राहत बचाव कार्य में P8I सर्विलांस एयरक्राफ्ट की सहायता ली जा रही है. साथ ही हेलीकॉप्टर की भी मदद ली जा रही है.

समंदर में राहत पहुंचाने के लिए नौसेना ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. जानकारी के मुताबिक, बार्ज P305 में कुल 273 लोग सवार थे. चक्रवात के दौरान नाव का संतुलन बिगड़ा और जहाज समंदर में डूबने लगा.

इसके अलावा दो और नावों को तूफान बहाकर ले गया. नौसेना के प्रवक्ता ने बताया कि ‘गल कन्स्ट्रक्टर’ बहकर कोलाबा पॉइंट के उत्तर में 48 समुद्री मील दूर चला गया, इसमें 137 लोग सवार थे. 

इसमें सवार लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए नौसेना ने अपने इमरजेंसी टोइंग वेसल वाटर लिली के साथ दो सपोर्ट वेसल भेजे हैं. इसके अलावा अरब सागर में मौजूद आयल रिग सागर भूषण पर फंसे 101 लोगों को मदद पहुंचाने में INS तलवार जुटा हुआ है. 

Advertisement

महाराष्ट्र में 14 और गुजरात में 13 की मौत

बता दें कि अरब सागर से उठा चक्रवाती तूफान Tauktae महाराष्ट्र से गुजरकर गुजरात चला गया है. लेकिन उसने मुंबई में जमकर तबाही मचाई है. तूफान की वजह से अब तक 14 मौतें होने की पुष्टि हो चुकी है. दो लोग अब भी लापता हैं. वहीं, इस चक्रवात की वजह से गुजरात में भी 13 लोगों की मौत हो गई है. 

Advertisement
Advertisement