चक्रवात वायु कुछ ही घंटों में गुजरात में दस्तक दे सकता है. इस तूफान की रफ्तार 150 KMH से ऊपर रहने वाली है. गुजरात आने से पहले ये तूफान मुंबई भी पहुंच रहा है, जहां पर तेज हवाएं चलने लगी हैं. इस बीच मुंबई के आपदा प्रबंधन की तरफ से एक चेतावनी जारी की गई है. जिसमें बताया गया है कि आज एक नहीं बल्कि दो चक्रवात आ रहे हैं, पहला वायु तो दूसरा फर्जी खबरों का तूफान इसके लिए हर किसी को चौकन्ना रहना होगा.
आपदा प्रबंधन की तरफ से ट्वीट किया गया है कि आज और मानसून के दिनों में अफवाहों का चक्रवात भी जरूर आपकी ओर आएगा. हम आपसे अपील करते हैं कि किसी भी तरह की अफवाह में ना आएं और अगर ऐसा होता है तो 1916 पर फोन करें या फिर ट्वीट करें. हम हर तरह की मुश्किलों को दूर करने के लिए तैयार हैं.
There will also be a cyclone of rumours today & rest of the days during monsoon. We request you to not believe in any rumours & #Dial1916 when in doubt or tweet. We will be happy to clear the air. #MumbaiRains #MCGMUpdate #MonsoonUpdate #CycloneVayu
— Disaster Management Department (MCGM) (@DisasterMgmtBMC) June 12, 2019
गौरतलब है कि इन दिनों सोशल मीडिया पर लगातार कुछ ऐसे वीडियो साझा किए जा रहे हैं जो पुराने हैं लेकिन ऐसे हैं जो अफवाह फैला सकते हैं. ऐसा ही चक्रवात फानी के वक्त हुआ था, जब ओडिशा की तबाही से जुड़े होने का दावा करने वाले कई वीडियो साझा कर दिए गए थे.
आपको बता दें कि चक्रवात वायु की रफ्तार 75 किमी. प्रति घंटा से लेकर 170 किमी. प्रति घंटा तक हो सकती है. यही कारण है कि गुजरात और महाराष्ट्र की सरकार अलर्ट पर हैं. गुजरात में तो NDRF की 36 टीमों को तैनात किया गया है. राज्य सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार पर इस पर एक्टिव है.
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मंगलवार और बुधवार दोनों ही दिन वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की थी. गुजरात में तटीय इलाकों को खाली करवाया गया है, लोगों को शिफ्ट किया जा रहा है. दो दिनों के लिए स्कूल की छुट्टी का भी ऐलान कर दिया गया है.