दादरा और नगर हवेली के सांसद मोहन डेलकर सोमवार को दक्षिण मुंबई के एक होटल के कमरे में मृत पाए गए. पुलिस अधिकारियों के अनुसार सांसद ने कथित तौर पर खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस को एक सुसाइट नोट भी बरामद हुआ है जो गुजराती भाषा में लिखा हुआ है. डेलकर रविवार शाम को मरीन ड्राइव के सी ग्रीन साउथ होटल में पहुंचे थे. उनके साथ उनके ड्राइवर और अंगरक्षक भी थे.
ये है पूरी घटना
सांसद मोहन डेलकर मुंबई में मरीन ड्राइव के पास सी ग्रीन होटल के कमरा नंबर 503 में थे. सुबह उनका ड्राइवर होटल के कमरे में पहुंचा. उसने कमरे की रिंग बजाई, जब अंदर से कोई जवाब नहीं आया, तो उसने डेलकर के मोबाइल पर फोन किया, लेकिन वो भी रिसीव नहीं हुआ. इसके बाद ड्राइवर ने डेलकर के परिजनों को सूचित कर उन्हें कॉल करने के लिए कहा, फिर भी जब उनका कॉल रिसीव नहीं हुआ, तो ड्राइवर ने होटल कर्मचारियों से संपर्क किया.
होटल कर्मचारी कमरे का दरवाजा खोलने के लिए आए, लेकिन कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था, जिसके चलते वह नहीं खुल सका. ड्राइवर को होटल के बगल वाले कमरे की बॉलकनी से डेलकर के कमरे में प्रवेश कराया गया. कमरे का मंजर देख ड्राइवर के होश उड़ गए. डेलकर की लाश शॉल के फंदे से छत से लटक रही थी.
ड्राइवर ने दरवाजा खोला. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि करीब 1:50 बजे सांसद की लाश को छत के पंखे से लटका देखा गया. दो बजे पुलिस मौके पर पहुंच गई. घटनास्थल का निरीक्षण किया गया. वहां से पुलिस को एक गुजराती भाषा में लिखा सुसाइड नोट भी मिला है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है.
YouTube वीडियो चर्चा में
सांसद मोहन डेलकर की मौत के बाद उनका पिछले साल वायरल हुआ यूट्यूब वीडियो फिर चर्चा में आ गया है. जिसमें उन्होंने पिछले साल लोकसभा सत्र के दौरान कहा था कि "पिछले चार महीनों से, कुछ अधिकारियों ने मुझे अपमानित करने और झूठे मामलों में फंसाने कोशिश की है. कोरोना महामारी के दौरान उन्होंने मुझे अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की अनुमति नहीं दी, जिससे मैं निराश हूं. लोगों की मदद के लिए मुझे अपमानित किया गया. दादरा और नगर हवेली के मुक्ति दिवस के दौरान मेरा अपमान किया गया. मुझे दादरा और नगर हवेली के लोगों को संबोधित करने की अनुमति नहीं थी, जो सांसद के आयोजन के दौरान लोगों को संबोधित करने के लिए पैंतीस वर्षों की परंपरा रही है."
''जब मैंने पूछा कि मुझे लोगों को संबोधित करने की अनुमति क्यों नहीं दी गई, तो डिप्टी कलेक्टर और आयोजकों ने मेरे साथ दुर्व्यवहार किया. वे मुझे निशाना बना रहे हैं और यह एक साजिश है, जो मेरे खिलाफ चल रही है."
आज आ सकती है पोस्टमार्टम रिपोर्ट
सांसद मोहन डेलकर की मौत के मामले में मुंबई पुलिस जांच में जुटी हुई है. सांसद के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आज आ सकती है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सांसद की मौत का स्पष्ट कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही पता चल सकेगा, फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है. इसके साथ ही होटल के कमरे से गुजराती भाषा में मिले लेटर की भी जांच की जा रही है.