सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद महाराष्ट्र में डांस बार नहीं खुलेंगे. इस मसले पर विशेषज्ञों से मशविरा कर राज्य सरकार कानून में संशोधन करने की तैयारी में है. प्रदेश के गृह मंत्री आर आर पाटिल ने यह जानकारी दी.
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने प्रदेश में डांस बार पर प्रतिबंध को गलत बताया था. कोर्ट ने कहा था कि फाइव स्टार होटलों में ऐसे डांस की अनुमति है, जबकि डांस बार में नहीं, इसलिए राज्य सरकार की यह नीति भेदभावपूर्ण है.
इस फैसले के बाद माना जा रहा था कि डांस बार खुलने का रास्ता साफ हो गया है. लेकिन पाटिल के बयान से साफ हो गया है कि इस मुद्दे पर फिलहाल महाराष्ट्र सरकार नरम पड़ती नहीं दिखाई दे रही है.