scorecardresearch
 

कोर्ट के आदेश के बावजूद महाराष्ट्र में नहीं खुलेंगे डांस बार

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद महाराष्ट्र में डांस बार नहीं खुलेंगे. इस मसले पर विशेषज्ञों से मशविरा कर राज्य सरकार कानून में संशोधन करने की तैयारी में है. प्रदेश के गृह मंत्री आर आर पाटिल ने यह जानकारी दी.

Advertisement
X
आर आर पाटिल
आर आर पाटिल

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद महाराष्ट्र में डांस बार नहीं खुलेंगे. इस मसले पर विशेषज्ञों से मशविरा कर राज्य सरकार कानून में संशोधन करने की तैयारी में है. प्रदेश के गृह मंत्री आर आर पाटिल ने यह जानकारी दी.

Advertisement

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने प्रदेश में डांस बार पर प्रतिबंध को गलत बताया था. कोर्ट ने कहा था कि फाइव स्टार होटलों में ऐसे डांस की अनुमति है, जबकि डांस बार में नहीं, इसलिए राज्य सरकार की यह नीति भेदभावपूर्ण है.

इस फैसले के बाद माना जा रहा था कि डांस बार खुलने का रास्ता साफ हो गया है. लेकिन पाटिल के बयान से साफ हो गया है कि इस मुद्दे पर फिलहाल महाराष्ट्र सरकार नरम पड़ती नहीं दिखाई दे रही है.

Advertisement
Advertisement