महाराष्ट्र के जालना जिले में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां बहू ने अपनी सास की हत्या कर शव को बोरे में छिपाने की कोशिश की. यह घटना जालना शहर के प्रियदर्शिनी कॉलोनी इलाके में हुई, जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई.
पुलिस के अनुसार, मृत महिला का नाम सविता शिंगारे है, जबकि हत्या की आरोपी बहू का नाम प्रतीक्षा शिंगारे है. बताया जा रहा है कि किसी अज्ञात कारण से बहू ने सास का सिर दीवार पर पटक दिया, जिससे सिर पर गंभीर चोट लगने से सविता की मौत हो गई.
बहू ने किया सास का मर्डर
हत्या के बाद, प्रतीक्षा ने अपनी सास के शव को एक बोरे में भरकर ठिकाने लगाने की कोशिश की, लेकिन ज्यादा वजन के कारण बोरा उठा नहीं सकी. इस बीच, घर मालिक को कुछ संदेह हुआ और उसने पुलिस को सूचना दी. लेकिन जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक प्रतीक्षा वहां से फरार हो चुकी थी.
फिलहाल, पुलिस आरोपी बहू की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस अधिकारी आयुष नोपानी ने बताया कि प्रियदर्शिनी कॉलोनी में किराये के मकान में रहने वाली इस बहू ने अपनी सास की हत्या क्यों की, इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. मामले की जांच जारी है.
आरोपी बहू की तलाश में जुटी पुलिस
इस घटना के बाद प्रियदर्शिनी कॉलोनी में दहशत का माहौल बना हुआ है. पुलिस का कहना है कि हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी बहू को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
(रिपोर्ट- गौरव साळी)