scorecardresearch
 

पूछताछ में बोला हेडली- लश्कर से नहीं लिए थे पैसे, 60-70 लाख रुपये दिए थे

26/11 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड डेविड कोलमैन हेडली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सवाल-जवाब किए जा रहे हैं. मुंबई के कोर्ट में हेडली ने अपनी पत्नी शाजिया गिलानी से जुड़े सवाल का जवाब देने से इनकार कर दिया.

Advertisement
X
डेविड हेडली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सवाल-जवाब
डेविड हेडली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सवाल-जवाब

Advertisement

26/11 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड डेविड कोलमैन हेडली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सवाल-जवाब किए जा रहे हैं. मुंबई के कोर्ट में हेडली ने अपनी पत्नी शाजिया गिलानी से जुड़े सवाल का जवाब देने से इनकार कर दिया.

हेडली ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसने कभी भी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तोएबा से पैसे नहीं लिए, बल्कि उसने खुद 60 से 70 लाख रुपये लश्कर की विभिन्न गतिविधियों में दिए थे.

उसने बताया कि साल 2004 के आसपास अरब देशों में उसने कुछ दुकानें खरीदी थीं और पाकिस्तान में भी कुछ पैसों का निवेश किया था. ड्रग्स की तस्करी से जुड़े सवालों पर उसने कहा कि वह ये धंधा छोड़ चुका था.

 

हेडली बोला- पत्नी के बारे में सवाल न करें
हेडली ने कहा, 'आप मेरे बारे में सवाल कीजिए, मेरी पत्नी के बारे में नहीं. पत्नी से बातचीत मेरा निजी मामला है.' बचाव पक्ष के वकील ने इसका विरोध करते हुए कहा कि यह सवालों से बचने की कोशि‍श है. सरकारी वकील ने भी कहा कि कोई भी उसे उसकी अपनी पत्नी के खिलाफ बयान देने के लिए बाध्य नहीं कर सकता

Advertisement

दोपहर 2 बजे तक होगी पूछताछ
भारतीय समयानुसार हेडली से कोर्ट में दोपहर 2 बजे तक पूछताछ चलती रहेगी. हेडली ने कोर्ट को यह भी बताया कि तहव्वुर राणा को इस बात की जानकारी नहीं थी कि वह लश्कर-ए-तैयबा के संपर्क में है.

हेडली ने इशरत को बताया था लश्कर की फिदायीन
हेडली से फरवरी में भी कई दिनों तक पूछताछ हुई थी, जिसमें उन्होंने कई बड़े खुलासे किए थे. हेडली ने बताया था गुजरात में 15 जून 2004 को मुठभेड़ में मारी गई इशरत जहां लश्कर-ए-तैयबा की फिदायीन हमलावर थी. हेडली ने 26/11 हमले को लेकर भी कई बड़े खुलासे किए थे.

Advertisement
Advertisement