scorecardresearch
 

Dawood Ibrahim के गुर्गों और बहन हसीना पारकर के ठिकानों पर ईडी के छापे, 'डीलिंग' वाले नेता पर भी नजर

दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) के गुर्गों और बहन हसीना पारकर के ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की है. कुछ लोगों से पूछताछ भी की गई है. एक राजनेता भी ईडी की रडार पर हैं.

Advertisement
X
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम इस वक्त पाकिस्तान में छिपा है (फाइल फोटो)
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम इस वक्त पाकिस्तान में छिपा है (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दाऊद इब्राहिम का केस NIA को सौंपा जा चुका है
  • NIA ने UAPA के तहत भी दाऊद पर केस दर्ज किया है

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (dawood ibrahim) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज महाराष्ट्र के कई ठिकानों पर छापेमारी की. इसमें दाऊद की दिवंगत बहन हसीना पारकर और उसके कुछ सहयोगियों के ठिकाने भी शामिल थे. ईडी ने बताया कि मुंबई में 9 और ठाणे में एक जगह पर छापेमारी हुई. ईडी की एक टीम दाऊद के भाई इकबाल कासकर के घर भी पहुंची थी. उसका घर भिंडी बाजार इलाके में है.

Advertisement

ईडी ने सलीम कुरैशी उर्फ सलीम फ्रूट से भी सवाल-जवाब किए हैं. वह पहले दाऊद के गैंग का हिस्सा था और छोटा शकील का भी करीबी था.

बता दें कि पिछले दिनों दाऊद इब्राहिम पर शिकंजा कसने का नया प्लान तैयार हुआ था. इसमें जांच NIA को सौंप दी गई थी. 

क्लिक कर पढ़ें - दाऊद से हसीना तक, इन फिल्मों में दिखाई गई डॉन्स की जिंदगी, Box Office पर हुआ ये अंजाम

अब मंगलवार को दाऊद की दिवंगत बहन हसीना पारकर के नागपाडा इलाके में स्थित घर पर भी ईडी की टीम पहुंची. मामले में ईडी की नजर एक सीनियर नेता पर भी है क्योंकि ऐसे सबूत मिले हैं कि उनके और दाऊद के गुर्गों के बीच पहले कोई डीलिंग हुई थी.

NIA ने दाऊद के खिलाफ दर्ज किया है केस

Advertisement

बताया गया कि ईडी की ये रेड हाल में नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) द्वारा दर्ज केसों को लेकर है. NIA ने दाऊद पर UAPA (अनलॉफुल एक्टिविटी (प्रिवेंशन) एक्ट) के तहत केस रजिस्टर किया था. मुंबई धमाके के आरोपी दाऊद पर भारत में आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने का आरोप लगा है. NIA ने अपने केस में इन बातों का भी जिक्र किया है कि दाऊद ने हवाला के जरिए भारत में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने की साजिश रची है. इसको लेकर भारत में मौजूद दाऊद के गुर्गों के ठिकानों पर ईडी की टीम पहुंची.

 

Advertisement
Advertisement