scorecardresearch
 

दाऊद की एक और संपत्ति की नीलामी, रत्नागिरी के ग्रामीण ने 1.10 करोड़ में खरीदी

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की प्रॉपर्टी की नीलामी जारी है. खेड में स्थित दाऊद की संपत्ति को रत्नागिरी के स्थानीय ग्रामीण रविंद्र काटे ने खरीद लिया. रविंद्र काटे ने सबसे अधिक दाम की बोली लगाई थी.

Advertisement
X
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (फाइल फोटो)
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (फाइल फोटो)

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की प्रॉपर्टी की नीलामी जारी है. खेड में स्थित दाऊद की संपत्ति को रत्नागिरी के स्थानीय ग्रामीण रविंद्र काटे ने खरीद लिया. रविंद्र काटे ने सबसे अधिक दाम की बोली लगाई थी. SAFEMA ने इस ऑनलाइन नीलामी का आयोजन किया था, जिसे रविंद्र काटे ने जीत लिया है.

Advertisement

दाऊद इब्राहिम की प्रॉपर्टी को रविंद्र काटे ने एक करोड़ 10 लाख से अधिक की बोली लगाकर अपने नाम किया. इस संपत्ति की बेस प्राइज एक करोड़ 9 लाख 15 हजार 500 रुपये थी. यह संपत्ति जिसमें 80 गुंटा जमीन शामिल है, को नवंबर में अन्य छह संपत्तियों के साथ नीलाम किया जाना था.

लेकिन अंतिम समय में SAFEMA प्राधिकरण को एक तकनीकी गड़बड़ का एहसास हुआ और इसकी वजह से उस समय संपत्ति की नीलामी नहीं की गई थी. इस बार चार अन्य संपत्तियों के साथ दाऊद इब्राहिम की प्रॉपर्टी की नीलामी की गई. आज नीलाम की गई संपत्तियों में इकबाल मिर्ची की भी प्रॉपर्टी शामिल है.

देखें: आजतक LIVE TV 

इससे पहले दाऊद इब्राहिम की छह संपत्तियों की नीलामी की गई. इन संपत्तियों को दिल्ली के रहने वाले दो वकीलों ने खरीदा है. मुंबई में साल 1993 में बम धमाकों के बाद से दाऊद फरार चल रहा है. अंडरवर्ल्ड डॉन की संपत्ति की नीलामी कर सरकार को 22,79,600 रुपये की कमाई हुई है। 

Advertisement

दाऊद की संपत्ति को खरीदने वाले वकील अजय श्रीवास्तव ने दो संपत्ति को खरीदा. वहीं, वकील भूपेंद्र भारद्वाज ने दाऊद इब्राहिम की चार संपत्तियों को खरीदाय सरकार ने नीलामी प्रक्रिया के दौरान दाऊद के करीबी इकबाल मिर्ची की संपत्ति को भी बेचने के लिए बोली लगवाई.

 

Advertisement
Advertisement