महाराष्ट्र के अकोला जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. स्कूल में बच्चों को दिए जाने वाले मिलने वाले खाने के मसाला पैकेट में मरी हुई छिपकली मिली है. घटना तेल्हारा तालुका स्थित तलेगांव के जिला परिषद स्कूल की है. यह घटना गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे सामने आई है.
इस घटना को लेकर अकोला जिला परिषद की आम बैठक में हंगामा हुआ. सत्ताधारी वंचित जिला परिषद सदस्य राम कुमार गाव्हाणकर ने इस मुद्दे को उठाते हुए स्कूल के पोषण आहार की आपूर्ति को वापस बुलाने और तत्काल भोजन सेवा बंद कर उन्हें ब्लैकलिस्ट करने की मांग की है. बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और पोषण आहार मसाला आपूर्ति करने वाली कंपनी को ब्लैकलिस्ट में डालने के लिए रिपोर्ट भेजी जाएगी.
ये भी पढ़ें- पंजाब: इस जिले के स्कूली बच्चों को मिड-डे मील में मिलेगा मौसमी फ्रूट, कमिश्नर ने किया वादा, साथ में खाया खाना
जिला परिषद सदस्य रामकुमार गाव्हाणकर ने कहा कि मासिक पोषण आहार मसाला में मरी हुई छिपकली मिलना बेहद चिंताजनक है. हमारी मांग है कि इस सप्लाई को तुरंत रोका जाए और जिम्मेदार कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की जाए. जिला शिक्षा अधिकारी रतन सिंह पवार ने बताया कि हमने मामले की जांच शुरू कर दी है. संबंधित उत्पाद को ब्लैकलिस्ट करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
मिड-डे मील पैकेट में मिला मरा सांप
बता दें कि इससे पहले महाराष्ट्र के सांगली में छोटे बच्चों के खाने में मरा हुआ सांप पाए जाने का मामला सामने आया था. बताया गया था कि जिले में राज्य सरकार की ओर से छोटे बच्चों के लिए संचालित आंगनबाड़ी केंद्र में मिलने वाले मिड डे मिल में एक छोटा सा मरा सांप मिला. वहीं, राज्य आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन की उपाध्यक्ष आनंदी भोसले ने बताया था कि पालुस में बच्चे के अभिभावक ने सोमवार को इसकी शिकायत की थी.