scorecardresearch
 

सीटों को लेकर एनसीपी और कांग्रेस के बीच तनातनी बढ़ी

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले सीटों को लेकर बड़े राजनीतिक दलों में तनाव बढ़ता ही जा रहा है. एक ओर जहां शिवसेना-बीजेपी गठबंधन में दरार पड़ती नजर आ रही है तो वहीं एनसीपी और कांग्रेस के बीच भी हालात सामान्य नहीं हैं. सीटों को लेकर एनसीपी और कांग्रेस में तनाव बढ़ गया है और ये डेडलॉक टूटने का नाम नहीं ले रहा.

Advertisement
X
सीटों को लेकर एनसीपी-कांग्रेस के बीच बढ़ा तनाव
सीटों को लेकर एनसीपी-कांग्रेस के बीच बढ़ा तनाव

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले सीटों को लेकर बड़े राजनीतिक दलों में तनाव बढ़ता ही जा रहा है. एक ओर जहां शिवसेना-बीजेपी गठबंधन में दरार पड़ती नजर आ रही है तो वहीं एनसीपी और कांग्रेस के बीच भी हालात सामान्य नहीं हैं. सीटों को लेकर एनसीपी और कांग्रेस में तनाव बढ़ गया है और ये डेडलॉक टूटने का नाम नहीं ले रहा.

Advertisement

सीटों के बंटवारे को लेकर एनसीपी और कांग्रेस के बीच सहमति नहीं बन पा रही है. 25 अगस्त के बाद से दोनों राजनीतिक पार्टियों के बीच सीधे तौर पर बात नहीं हुई है और डेडलॉक कायम है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी दिल्ली में हैं, जबकि एनसीपी के शरद पवार का दिल्ली आना अभी कुछ तय नहीं है.

पवार के अलावा प्रफुल्ल पटेल भी मुंबई में ही हैं. एनसीपी-कांग्रेस की नजर शिवसेना-बीजेपी गठजोड़ पर भी बनी हुई है. इनके गठजोड़ का असर एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन पर भी पड़ सकता है. 25 अगस्त के बाद से कांग्रेस-एनसीपी ने एक दूसरे से बातचीत की पहल नहीं की है.

Advertisement
Advertisement