scorecardresearch
 

सरदार पटेल की जयंती को लिखा पुण्यतिथि, बैनर में मंत्री स्मृति ईरानी की भी फोटो

शनिवार को मुंबई में हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि नेशनल मीडिया को मराठी सही से समझ में न आने के की वजह से अक्सर मीडिया उसका गलत मतलब निकाल लेते हैं.

Advertisement
X
स्मृ‍ति ईरानी
स्मृ‍ति ईरानी

Advertisement

शनिवार को मुंबई में हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने कहा कि नेशनल मीडिया को मराठी सही से समझ में न आने के की वजह से अक्सर मीडिया उसका गलत मतलब निकाल लेते हैं.

बीजेपी नेताओं का दिवालियापन दिखाई दिया
वहीं पालघर जिले के दहानू में बीजेपी के नेताओं के अजब कारनामा सामने आए हैं. 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती होती है. लेकिन बैनर पर जयंती की जगह बैनर पर पुण्यतिथि लिखी गई. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस और दूसरे नेताओं की समझदारी का दिवालियापन इसमें साफ दिखाई दिया. अब इस पर मुख्यमंत्री क्या जवाब देंगे ? ये देखना बेहद दिलचस्प है.

बैनर पर जयंती की जगह पुण्यतिथि लिखा गया
31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पूरे देश में मनाई जाती है. उसी को लेकर पालघर के दाहनु तहसील में बीजेपी के तहत स्वछता अभियान के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है और इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री स्मृ‍ति ईरानी आने वाली थीं. लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि इस बैनर पर वल्लभ भाई पटेल कि जयंती कि जगह पुण्यतिथि लिखा गया जिसे लेकर लोगों में काफी गुस्सा है.

Advertisement

पुलिस में लिखित शिकायत की गई
वहीं दाहनू नगर पालिका के नगर सेवक सईद शेख ने पुलिस थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. जिन लोगों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती कि जगह पुण्यतिथी लिखा उन लोगों पर कार्रवाही होनी चाहिए.

Advertisement
Advertisement