समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष अबू आसिम आजमी को जान से मारने की धमकी मिली है. जानकारी के मुताबिक अबू आजमी के निजी सचिव के नंबर पर धमकी भरा फोन आया और जान से मारने की धमकी दी गई. हाल ही में औरंगजेब को लेकर उन्होंने बयान दिया था जिसके बाद उन्हें धमकी दी गई.
धमकी देने वाले शख्स ने आबू आजमी को औरंगजेब का समर्थन करने पर गालियां दी और जान से मारने की धमकी दी. जिसके बाद मुंबई के कोलाबा पुलिस स्टेशन में इस मामले में FIR दर्ज कराई गई.
जांच में जुटी कोलाबा पुलिस
मुंबई के कोलाबा पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद अज्ञात शख्स के खिलाफ IPC की धारा 506(2) और 504 के तहत मामला दर्ज किया और पुलिस आगे की जांच में जुट गई.
अबू आजमी के करीबी के ठिकानों पर IT की छापेमारी
इससे पहले आयकर विभाग (IT) ने नवंबर महीने में समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी की करीबी आभा गणेश गुप्ता के ठिकानों पर छापेमारी की थी. ये छापेमारी बेनामी संपत्ति और कालेधन से जुडे़ आरोपों को लेकर की गई थी. बताया गया कि मुंबई, वाराणसी, कानपुर, दिल्ली, कोलकाता और लखनऊ में 30 से ज्यादा ठिकानों पर आईटी ने ये रेड डाली गई.
गौरतलब है कि अबू आजमी समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र अध्यक्ष हैं. जबकि आभा गुप्ता अबू आजमी के करीबी और सपा के महासचिव रहे गणेश गुप्ता की पत्नी है. गणेश गुप्ता का निधन हो चुका है. आभा गुप्ता की कंपनियों से जुड़े ठिकानों पर भी ये छापेमारी हुई थी.
(इनपुट- दिनेश त्रिपाठी)