scorecardresearch
 

औरंगजेब का समर्थन करने के बाद सपा नेता अबू आजमी को जान मारने की धमकी, मुंबई पुलिस ने दर्ज किया केस

अबू आजमी के निजी सचिव के नंबर पर धमकी भरा फोन आया और जान से मारने की धमकी दी गई. हाल ही में औरंगजेब को लेकर उन्होंने बयान दिया था जिसके बाद उन्हें धमकी दी गई. इस मामले को लेकर मुंबई के कोलाबा पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराई गई है.

Advertisement
X
महाराष्ट्र के विधायक और सपा नेता अबु आजमी (फाइल फोटो)
महाराष्ट्र के विधायक और सपा नेता अबु आजमी (फाइल फोटो)

समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष अबू आसिम आजमी को जान से मारने की धमकी मिली है. जानकारी के मुताबिक अबू आजमी के निजी सचिव के नंबर पर धमकी भरा फोन आया और जान से मारने की धमकी दी गई. हाल ही में औरंगजेब को लेकर उन्होंने बयान दिया था जिसके बाद उन्हें धमकी दी गई.

Advertisement

धमकी देने वाले शख्स ने आबू आजमी को औरंगजेब का समर्थन करने पर गालियां दी और जान से मारने की धमकी दी. जिसके बाद मुंबई के कोलाबा पुलिस स्टेशन में इस मामले में FIR दर्ज कराई गई.

जांच में जुटी कोलाबा पुलिस

मुंबई के कोलाबा पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद अज्ञात शख्स के खिलाफ IPC की धारा 506(2) और 504 के तहत मामला दर्ज किया और पुलिस आगे की जांच में जुट गई.

अबू आजमी के करीबी के ठिकानों पर IT की छापेमारी

इससे पहले आयकर विभाग (IT) ने नवंबर महीने में समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी की करीबी आभा गणेश गुप्ता के ठिकानों पर छापेमारी की थी. ये छापेमारी बेनामी संपत्ति और कालेधन से जुडे़ आरोपों को लेकर की गई थी. बताया गया कि मुंबई, वाराणसी, कानपुर, दिल्ली, कोलकाता और लखनऊ में 30 से ज्यादा ठिकानों पर आईटी ने ये रेड डाली गई. 

Advertisement

गौरतलब है कि अबू आजमी समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र अध्यक्ष हैं. जबकि आभा गुप्ता अबू आजमी के करीबी और सपा के महासचिव रहे गणेश गुप्ता की पत्नी है. गणेश गुप्ता का निधन हो चुका है. आभा गुप्ता की कंपनियों से जुड़े ठिकानों पर भी ये छापेमारी हुई थी.

(इनपुट- दिनेश त्रिपाठी)

Advertisement
Advertisement