scorecardresearch
 

पर्रिकर की अपील- BMC चुनाव में सर्जिकल स्ट्राइक कर BJP को वोट दें

महाराष्ट्र के पुणे में एक भाषण के दौरान रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि मोदी सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक करके दुश्मनों को उनकी जगह दिखा दी. पर्रिकर ने उम्मीद जताई कि नगर निगम चुनाव में जनता भी सर्जिकल स्ट्राइक कर बीजेपी उम्मीदवारों को वोट देगी.

Advertisement
X
रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर
रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर

Advertisement

महाराष्ट्र के पुणे में एक भाषण के दौरान रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि मोदी सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक करके दुश्मनों को उनकी जगह दिखा दी. पर्रिकर ने उम्मीद जताई कि नगर निगम चुनाव में जनता भी सर्जिकल स्ट्राइक कर बीजेपी उम्मीदवारों को वोट देगी.

नगर निगम चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवारों की प्रचार सभा के लिए रक्षामंत्री पर्रिकर पुणे के करीब पिंपड़ी चिंचवाड़ आए थे. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और एनसीपी नेता अजित पवार पर सीधे निशाना साधते हुए पर्रिकर ने कहा कि जब देश की सुरक्षा की बात आई, तब हमारी सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक करके दुश्मनों को उनकी जगह दिखा दी और अब उसी तरह दूसरा सर्जिकल स्ट्राइक महाराष्ट्र में भी होना चाहिए और ये जनता करेगी.

पर्रिकर ने कहा, 'कुछ दिन पहले यहां उद्धव ठाकरे आए थे. उन्होंने बीजेपी के खिलाफ बहुत आग उगली तो दूसरी तरफ अजित पवार भी बीजेपी टिप्पणी कर रहे हैं. इन दोनों को एक ही डर है कि मुंबई और पुणे की सत्ता हाथ से ना जाए. मोदी जी ने नोटबंदी का फैसला लिया. इसके बाद आने वाले दिन कितने बुरे होंगे, इस बात का डर दोनों को सता रहा है.'

Advertisement
Advertisement