scorecardresearch
 

विपक्ष की तीसरी बैठक सितंबर में? शरद पवार को लेकर टेंशन में विपक्ष, नहीं मिल पा रही नेताओं की डेट्स

विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A की मुंबई में तीसरी बैठक सितंबर के पहले सप्ताह तक के लिए टाल सकती है. कुछ नेताओं ने बताया है कि वे अन्य व्यस्तताओं के कारण 25-26 अगस्त को मुंबई नहीं आ सकेंगे. एनसीपी चीफ शरद पवार भी अगस्त महीने में बिजी रहेंगे. वे एक अगस्त को पुणे में पीएम मोदी के साथ मंच भी साझा करेंगे.

Advertisement
X
विपक्ष की दूसरी बैठक बेंगलुरु में हुई थी, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, शरद पवार समेत 26 दलों के नेता शामिल थे. (फोटो-पीटीआई)
विपक्ष की दूसरी बैठक बेंगलुरु में हुई थी, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, शरद पवार समेत 26 दलों के नेता शामिल थे. (फोटो-पीटीआई)

विपक्षी दलों के अलायंस I.N.D.I.A की तीसरी बैठक का 'मुहूर्त' नहीं निकल पा रहा है. या कह लीजिए कि जमावड़े की तारीख फाइनल नहीं हो पा रही है. दिग्गज नेताओं की डेट्स को लेकर पेच फंसा है. 25-26 अगस्त को कुछ नेताओं ने मुंबई आने में असमर्थता जताई है. ऐसे में माना जा रहा है कि विपक्ष की यह महत्वपूर्ण बैठक सितंबर तक टल सकती है.

Advertisement

बताते चलें कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार की पार्टी में हाल ही में बगावत हुई है. ऐसे में लोकसभा चुनाव से पहले संगठन को फिर से खड़ा करने और डैमेज कंट्रोल के लिए शरद पवार अगस्त के मध्य से पूरे महाराष्ट्र में दौरा करने के निकल निकल रहे हैं. वे उन नेताओं में से एक हैं जो अगले महीने यानी अगस्त में उपलब्ध नहीं रहेंगे.

पीएम के साथ मंच साझा करेंगे शरद पवार

सूत्रों ने यह भी बताया कि एक अगस्त को पुणे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचेंगे. यहां शरद पवार भी पीएम मोदी के साथ मंच साझा करेंगे. ये पूर्व निर्धारित कार्यक्रम है. एनसीपी में बगावत के बाद पहली बार शरद पवार और पीएम एक साथ मंच पर देखे जाएंगे. सीनियर पवार के इस कार्यक्रम को लेकर कुछ विपक्षी दलों में सुगबुगाहट है और नेताओं ने अंदरखाने संदेह पैदा जताया है.

Advertisement

मुंबई में होगी I.N.D.I.A की तीसरी बड़ी बैठक, 15 अगस्त के बाद जुटेंगे विपक्ष के 100 दिग्गज नेता

विपक्षी दलों में पवार को लेकर टेंशन?

कहा जा रहा है कि शुक्रवार को विपक्षी दलों के अलायंस के सदस्यों की बैठक हुई थी. इस दौरान कई नेताओं ने चिंता जताई और कुछ ने यह भी कहा कि शरद पवार गठबंधन में एक सीनियर नेता है. उनके मोदी के साथ मंच साझा करने से गठबंधन पर बुरा प्रभाव पड़ेगा. 

अगस्त में महाराष्ट्र का दौरा करेंगे MVA के नेता

मुंबई में I.N.D.I.A से जुड़े एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि 25-26 अगस्त की तारीख अभी भी विचाराधीन है, लेकिन हम एक कॉमन तारीख भी निकालने की कोशिश कर रहे हैं, जिसमें सभी नेताओं की उपलब्धता हो सके. इसके लिए सभी से बातचीत की जा रही है. शुक्रवार को महा विकास अघाड़ी की बैठक के बाद महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने बताया था कि एमवीए नेताओं ने अगस्त में रैलियां करने का प्लान बनाया है. चूंकि मानसून के कारण ये रैलियां डिले हो गई हैं. MVA में शामिल कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना (यूबीटी) ने अगले शनिवार को फिर से एक बैठक बुलाई है.

मणिपुर में I.N.D.I.A... चुराचांदपुर में पीड़ितों से मिले विपक्ष के नेता, बीजेपी नेताओं ने घेरा

Advertisement

विपक्ष की मुंबई बैठक की कमान उद्धव के पास

बता दें कि आम चुनाव से पहले कांग्रेस खासी सक्रिय हो गई है. पार्टी इस समय 26 सदस्यीय विपक्षी गठबंधन के लिए एक सूत्रीय एजेंडे पर काम कर रही है. हालांकि, महाराष्ट्र विधानसभा में कांग्रेस के सदस्यों की संख्या कम है. विपक्षी गठबंधन की मुंबई बैठक के आयोजन की कमान उद्धव ठाकरे की पार्टी ने संभाल ली है. दरअसल, अजित पवार की बगावत के कारण एनसीपी में उथल-पुथल की स्थिति है. ऐसे में गठबंधन की रैलियों में पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को प्रमुख नेता के रूप में पेश किया जा रहा है.

तारीख नहीं हो पा रही फाइनल

एक नेता ने कहा- ​​हमें बताया गया है कि शिवसेना (उद्धव गुट) बैठक की तारीखों को लेकर कोऑर्डिनेट कर रही है. हमें बताया गया कि यह बैठक 25-26 अगस्त को होनी है. अब सुनने में आया है कि शरद पवार उन दिनों उपलब्ध नहीं हैं. 26 दलों के साथ कोऑर्डिनेशन बनाना सामान्य काम नहीं है. एक अन्य नेता ने कहा, जब पटना में बैठक का प्लान बनाया जा रहा था, तब भी हमें तारीख फाइनल को लेकर मशक्कत करनी पड़ी थी.

नेतृत्व पर रार या कुछ और... विपक्ष को UPA की जगह 'INDIA' बनाने की जरूरत क्यों पड़ी?

Advertisement

बताते चलें कि I.N.D.I.A की पहली बैठक जून में पटना में हुई थी. दूसरी बैठक इसी महीने की शुरुआत में बेंगलुरु में हुई थी.


 

 

Advertisement
Advertisement