scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: आरे कॉलोनी में शिफ्ट होगा मेट्रो शेड प्रोजेक्ट, डिप्टी CM फडणवीस ने दिए निर्देश

उद्धव ठाकरे ने घोषणा करते हुए कहा था कि हम जब सत्ता में नहीं थे तो हमने आरे कार शेड प्रोजेक्ट का विरोध किया था. पर्यावरण की चिंता करने वाले लोगों ने भी इस पर आपत्ति जताई थी और इस प्रोजेक्ट को रद्द करने की मांग की थी. अब हमने इस प्रोजेक्ट को रद्द कर दिया है. 

Advertisement
X
आरे कॉलोनी मेट्रो कार शेड प्रोजेक्ट (फाइल फोटो)
आरे कॉलोनी मेट्रो कार शेड प्रोजेक्ट (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • उद्धव सरकार ने रद्द किया था आरे कॉलोनी प्रोजेक्ट
  • प्रदर्शनकारियों पर लगे मुकदमे भी लिए थे वापस

महाराष्ट्र के नए डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मेट्रो कार शेड को आरे कॉलोनी में ट्रांसफर करने के लिए निर्देश दिए हैं. सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने सरकार की कानूनी टीम से कोर्ट को सूचित करने के लिए कहा कि अब मेट्रो कार शेड को आरे कॉलोनी में ट्रांसफर कर दिया जाएगा. इससे पहले उद्धव ठाकरे सरकार ने इस जगह को बदलकर कांजुरमार्ग कर दिया था. इसके अलावा इस प्रोजेक्ट का विरोध कर रहे लोगों पर दर्ज मुकदमों को भी वापस ले लिया था.  

Advertisement

उद्धव ठाकरे ने घोषणा करते हुए कहा था कि हम जब सत्ता में नहीं थे तो हमने आरे कार शेड प्रोजेक्ट का विरोध किया था. पर्यावरण की चिंता करने वाले लोगों ने भी इस पर आपत्ति जताई थी और इस प्रोजेक्ट को रद्द करने की मांग की थी. अब हमने इस प्रोजेक्ट को रद्द कर दिया है. 

प्रदर्शनकारियों से केस लिया था वापस 

उद्धव सरकार ने इस प्रोजेक्ट का विरोध कर रहे लोगों पर दर्ज केस भी वापस ले लिए थे. इसके साथ ही सरकार ने आरे की 600 एकड़ जमीन को जंगल घोषित कर दिया था. इस प्रोजेक्ट को वापस लेने के बाद यहां जंगल का क्षेत्र बढ़कर 800 एकड़ हो गया था. 

कांजूरमार्ग में नया शेड 

सीएम उद्धव ने एक वेबकास्ट में घोषणा की थी कि आरे कार शेड को अब कांजूरमार्ग में ट्रांसफर कर दिया गया. वहां पर सरकारी जमीन है जिसका इस्तेमाल मेट्रो कार शेड बनाने के लिए किया जाएगा. ये सरकार मुंबई मेट्रो को मुफ्त में दी जाएगी. सीएम उद्धव ने कहा था कि आरे में जो बिल्डिंग बनाने में सरकारी खर्च किया गया है, उसका इस्तेमाल कछ दूसरे अच्छे उद्देश्य के लिए किया जाएगा. 

Advertisement

2019 में शुरू हुई थी पेड़ों की कटाई 

बता दें कि मुंबई मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने अक्टूबर, 2019 में आरे कॉलोनी में मेट्रो कार की शेड बनाने के लिए यहां पर पेड़ों को काटना शुरू कर दिया था. ये प्रोजेक्ट अंडरग्राउंड कोलाबा बांद्रा मेट्रो कॉरिडोर के लिए बनाया जा रहा था. जब ये प्रोजेक्टर बनाया जा रहा था तो देवेंद्र फडणवीस राज्य के सीएम थे. लेकिन राज्य में सत्ता बदलाव होते ही उद्धव ने इस प्रोजेक्ट पर रोक लगा दी थी. 

 

Advertisement
Advertisement