scorecardresearch
 

उड़ान भरते ही क्रैश हुआ हेलिकॉप्टर, बाल-बाल बचे महाराष्ट्र CM फड़णवीस

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस का हेलिकॉप्टर लातूर में उड़ान भरते वक्त दुर्घटनाग्रस्त हो गया. फड़नवीस ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट किया कि आज सुबह हमारा हेलिकॉप्टर के साथ दुर्घटना हुई, लेकिन मैं और मेरी टीम पूरी तरह से सुरक्षित है

Advertisement
X
बाल-बाल बचे फड़नवीस
बाल-बाल बचे फड़नवीस

Advertisement

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस गुरुवार को एक बड़े हादसे में बाल-बाल बच गए. तकनीकी खराबी के बाद महाराष्ट्र के लातूर में हेलिकॉप्टर उड़ान भरते ही तकनीकी खामी के बाद क्रैश लैंडिंग करानी पड़ी. फड़णवीस ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट किया कि आज सुबह हमारे हेलिकॉप्टर के साथ दुर्घटना हुई, लेकिन मैं और मेरी टीम पूरी तरह से सुरक्षित है. फड़णवीस ने कहा कि लोगों की दुआओं से मैं और मेरी टीम बिल्कुल ठीक है. फड़णवीस अभी अपनी टीम के साथ पास के गांव में ही मौजूद हैं.

तस्वीरों को देखने से पता चलता है कि क्रैश लैडिंग के दौरान हेलिकॉप्टर को काफी नुकसान पहुंचा है. तकनीकी गड़बड़ी के लातूर में फड़णवीस के हेलिकॉप्टर की क्रैश लैंडिंग करानी पड़ी. सीएम और उनकी पूरी टीम सुरक्षित है. बताया जा रहा है कि हेलिकॉप्टर उड़ान लेने ही वाला था, लेकिन पायलट की समझदारी के कारण बड़ा हादसा होने से बच गया.

Advertisement

 

क्या बोले एक्सपर्ट
एवियशन एक्सपर्ट हर्षवर्धन ने कहा कि हेलिकॉप्टर हर जगह से सही उड़ान नहीं भर सकते हैं, कई बार अगर उबड़-खाबड़ जगह से उड़ान भरते हैं तो ऐसा होता है लेकिन इस घटना में ऐसा लगता है कि कोई तकनीकी खराबी है. हर्षवर्धन ने कहा कि हेलिकॉप्टर में अधिकतर घटनाएं लैंडिंग और टेक-ऑफ के दौरान ही होती हैं.

Advertisement
Advertisement