scorecardresearch
 

महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा नाटकीय मोड़, एकनाथ शिंदे लेंगे सीएम पद की शपथ

महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के रूप में एकनाथ शिंदे शपथ लेने वाले हैं. बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने ये बड़ा ऐलान कर दिया है. उन्होंने जानकारी दी है कि आज शाम साढ़े सात बजे एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के सीएम के रूप में शपथ लेने वाले हैं.

Advertisement
X
एकनाथ शिंदे होंगे महाराष्ट्र के सीएम
एकनाथ शिंदे होंगे महाराष्ट्र के सीएम

महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के रूप में एकनाथ शिंदे शपथ लेने वाले हैं. बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने ये बड़ा ऐलान कर दिया है. उन्होंने जानकारी दी है कि आज शाम साढ़े सात बजे एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के सीएम के रूप में शपथ लेने वाले हैं. उनके इस एक ऐलान ने महाराष्ट्र की सियासत में नया ट्विस्ट ला दिया है. 

Advertisement

पहले ऐसी खबर थी कि फडणवीस ही महाराष्ट्र के सीएम बनने जा रहे हैं. वे तीसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. लेकिन हमेशा की तरफ से बीजेपी ने फिर सभी को हैरत में डाल दिया. जिस फैसले की किसी को उम्मीद नहीं थी, उन्होंने वहीं लिया. उनकी तरफ से शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे को आगे कर दिया गया. उन्हें सीएम बनाने का ऐलान कर दिया गया. फडणवीस ने अपने बयान में कहा है कि वे शिंदे का समर्थन करने वाले हैं. राज्य में जो सरकार बनेगी, बीजेपी उसे अपना समर्थन देने वाली है.

फडणवीस के ऐलान के बाद शिंदे ने भी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि बीजेपी ने बड़ा दिल दिखाया है. उनकी तरफ से एक छोटे कार्यकर्ता को सीएम जैसी बड़ी भूमिका दी गई है. उन्होंने जोर देकर कहा है कि वे एक मजबूत सरकार देने वाले हैं जो बाला साहेब ठाकरे के विचारों को आगे बढ़ाने वाली है. वहीं फडणवीस ने भी मीडिया से बात करते हुए साफ कर दिया है कि बीजेपी को सत्ता का कोई लालच नहीं है. वे सिर्फ हिंदुत्व की विचारधारा को मजबूत करने के लिए शिंदे का समर्थन करने जा रहे हैं.

Advertisement

महाराष्ट्र के सियासी ड्रामे की बात करें तो पिछले कई दिनों से महा विकास अघाडी की गिराने की आशंका जाहिर की जा रही थी. कहने को उद्धव ठाकरे ने इस्तीफा बुधवार को दिया, लेकिन उनकी सरकार तो कई दिन पहले ही अल्पमत में आ गई थी. जब एकनाथ शिंदे ने बागी तेवर अपनाते हुए सरकार के खिलाफ बिगुल फूंका था, देखते ही देखते कई विधायक उनके समर्थन में आ गए. फिर कल जब उद्धव ठाकरे ने सीएम पद से इस्तीफा दिया, स्थिति एकदम स्पष्ट हो गई.

Advertisement
Advertisement