महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस की वजह से एअर इंडिया की फ्लाइट में देरी होने के मामले में नया खुलासा हुआ है. मामले में फड़नवीस का दावा झूठा साबित होता नजर आ रहा है.
एअर इंडिया के अंदरूनी कम्युनिकेशन से पता चला है कि फड़नवीस के प्रिंसिपल सेक्रेटरी प्रवीण परदेशी के वीजा में गड़बड़ थी और जब मुख्यमंत्री फड़नवीस को इस बारे में बताया गया तो उन्होंने कहा कि वह अपने प्रतिनिधिमंडल के एक अहम सदस्य को छोड़कर रवाना नहीं हो सकते. इस पूरे घटनाक्रम की वजह से न्यूयॉर्क जाने वाली फ्लाइट 57 मिनट की देरी से रवाना हुई.
मामला सामने आने पर फड़नवीस ने ट्वीट करके मामले को झूठा बताया था. उन्होंने लिखा था, 'मैंने जबरदस्ती न्यूयॉर्क जाने वाली फ्लाइट को देर करवाई, यह आरोप झूठा और बेबुनियाद है. मैं इससे पूरी तरह इनकार करता हूं.'
The allegation that I forced to delay the flight to New York is false & misleading. I totally deny it.
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) June 30, 2015
लेकिन एअर इंडिया अधिकारियों के आपसी संवाद से कहानी कुछ और ही लग रही है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री फिलहाल अमेरिका दौरे पर हैं. लेकिन सवाल यही है कि क्या वह झूठ बोल रहे हैं?