scorecardresearch
 

'बदला पूरा'... मुंबई में लगे देवेंद्र फडणवीस के पोस्टर, बदलापुर एनकाउंटर पर सियासत तेज

पोस्टर में इस्तेमाल की गई तस्वीर में फडणवीस को बंदूक पकड़े दिखाया गया है. एक पोस्टर पर लिखा है, 'बदला पूरा'. वहीं दूसरे पोस्टर पर लिखा है, 'शिवाजी महाराज के महाराष्ट्र में महिलाओं पर अत्याचार करने वालों का इसी तरह न्याय होगा'. हालांकि ये पोस्टर और बैनर किसने लगाए हैं इसका पता फिलहाल नहीं चल पाया है. इन पोस्टरों पर किसी पार्टी का नाम नहीं लिखा है.

Advertisement
X
मुंबई में लगे फडणवीस के पोस्टर
मुंबई में लगे फडणवीस के पोस्टर

एक तरफ जहां महाराष्ट्र के बदलापुर में हुए एनकाउंटर पर सवाल उठ रहे हैं तो वहीं इस पर सियासत भी गरमाई हुई है. मुंबई में अब डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के पोस्टर लगाए हैं जिस पर लिखा है- 'बदला पूरा'. इस तरह के पोस्टर कई जगहों पर लगाए गए हैं.

Advertisement

बंदूक के साथ लगे फडणवीस के पोस्टर

पोस्टर में इस्तेमाल की गई तस्वीर में फडणवीस को बंदूक पकड़े दिखाया गया है. एक दूसरे पोस्टर पर लिखा है कि 'शिवाजी महाराज के महाराष्ट्र में महिलाओं पर अत्याचार करने वालों का इसी तरह न्याय होगा'. हालांकि ये पोस्टर और बैनर किसने लगाए हैं इसका पता फिलहाल नहीं चल पाया है. इन पोस्टरों पर किसी पार्टी का नाम नहीं लिखा है.

वहीं एक शिवसेना नेता द्वारा एक लोकल न्यूजपेपर में एक विज्ञापन दिया गया जिसमें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की तस्वीर लगी हुई है. फोटो के साथ लिखा है, 'हमारे बच्चों को न्याय देने वाला'.

shinde

वकील में कोर्ट के सामने रखे पोस्टर

एनकाउंटर में मारे गए बदलापुर यौन शोषण मामले के आरोपी अक्षय शिंदे के पिता ने पुलिस मुठभेड़ पर सवाल उठाते हुए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. उनका आरोप है कि उनके बेटे को फर्जी एनकाउंटर में मारा गया. इस मामले पर बुधवार को बॉम्बे हाई कोर्ट में सुनवाई हुई जहां अक्षय शिंदे के पिता के वकील ने फडणवीस के पोस्टर अदालत के सामने रखे.  

Advertisement

अदालत ने पुलिस से पूछे सवाल

बदलापुर एनकाउंटर पर सुनवाई करते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट ने पुलिस से तीखे सवाल पूछे. हाई कोर्ट ने सुनवाई के दौरान पूछा कि आरोपी के सिर पर गोली कैसे लगी, जबकि पुलिस को इसकी ट्रेनिंग दी जाती है कि गोली कहां चलानी है. कोर्ट ने आगे कहा कि उन्हें (पुलिस) हाथ या पैर में गोली चलानी चाहिए थी.

सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट की बेंच ने कहा, 'पीछे चार पुलिसवाले थे, फिर कैसे संभव है कि वे एक कमजोर आदमी को काबू न कर पाएं, वह भी गाड़ी के पिछले हिस्से में. आरोपी के आगे दो पुलिसवाले और बगल में दो पुलिसवाले थे.'

बता दें कि पुलिस एनकाउंटर में मारे गए बदलापुर कांड के आरोपी अक्षय शिंदे के सिर में गोली लगी थी और ज्यादा खून बहने की वजह से उसकी मौत हो गई. अक्षय की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है.

Live TV

Advertisement
Advertisement