एक तरफ जहां महाराष्ट्र के बदलापुर में हुए एनकाउंटर पर सवाल उठ रहे हैं तो वहीं इस पर सियासत भी गरमाई हुई है. मुंबई में अब डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के पोस्टर लगाए हैं जिस पर लिखा है- 'बदला पूरा'. इस तरह के पोस्टर कई जगहों पर लगाए गए हैं.
बंदूक के साथ लगे फडणवीस के पोस्टर
पोस्टर में इस्तेमाल की गई तस्वीर में फडणवीस को बंदूक पकड़े दिखाया गया है. एक दूसरे पोस्टर पर लिखा है कि 'शिवाजी महाराज के महाराष्ट्र में महिलाओं पर अत्याचार करने वालों का इसी तरह न्याय होगा'. हालांकि ये पोस्टर और बैनर किसने लगाए हैं इसका पता फिलहाल नहीं चल पाया है. इन पोस्टरों पर किसी पार्टी का नाम नहीं लिखा है.
वहीं एक शिवसेना नेता द्वारा एक लोकल न्यूजपेपर में एक विज्ञापन दिया गया जिसमें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की तस्वीर लगी हुई है. फोटो के साथ लिखा है, 'हमारे बच्चों को न्याय देने वाला'.
वकील में कोर्ट के सामने रखे पोस्टर
एनकाउंटर में मारे गए बदलापुर यौन शोषण मामले के आरोपी अक्षय शिंदे के पिता ने पुलिस मुठभेड़ पर सवाल उठाते हुए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. उनका आरोप है कि उनके बेटे को फर्जी एनकाउंटर में मारा गया. इस मामले पर बुधवार को बॉम्बे हाई कोर्ट में सुनवाई हुई जहां अक्षय शिंदे के पिता के वकील ने फडणवीस के पोस्टर अदालत के सामने रखे.
अदालत ने पुलिस से पूछे सवाल
बदलापुर एनकाउंटर पर सुनवाई करते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट ने पुलिस से तीखे सवाल पूछे. हाई कोर्ट ने सुनवाई के दौरान पूछा कि आरोपी के सिर पर गोली कैसे लगी, जबकि पुलिस को इसकी ट्रेनिंग दी जाती है कि गोली कहां चलानी है. कोर्ट ने आगे कहा कि उन्हें (पुलिस) हाथ या पैर में गोली चलानी चाहिए थी.
सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट की बेंच ने कहा, 'पीछे चार पुलिसवाले थे, फिर कैसे संभव है कि वे एक कमजोर आदमी को काबू न कर पाएं, वह भी गाड़ी के पिछले हिस्से में. आरोपी के आगे दो पुलिसवाले और बगल में दो पुलिसवाले थे.'
बता दें कि पुलिस एनकाउंटर में मारे गए बदलापुर कांड के आरोपी अक्षय शिंदे के सिर में गोली लगी थी और ज्यादा खून बहने की वजह से उसकी मौत हो गई. अक्षय की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है.