scorecardresearch
 

उद्धव के 'मोगैंबो' वाले बयान पर फडणवीस का पलटवार, कहा-पूर्व CM के पास 20 शब्दों की डिक्शनरी

उद्धव ठाकरे द्वारा अमित शाह को ‘‘मोगैंबो’’ वाले बयान पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पलटवार किया है.  अमित शाह ने एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले गुट को असली शिवसेना के रूप में मान्यता देने के चुनाव आयोग के फैसले का स्वागत किया था. केंद्रीय गृह मंत्री शाह के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ठाकरे ने बॉलीवुड फिल्म मिस्टर इंडिया का मशहूर डायलॉग "मोगैंबो खुश हुआ" का इस्तेमाल किया था.

Advertisement
X
उद्धव के मोगैंबो वाले बयान पर फडणवीस का पलटवार
उद्धव के मोगैंबो वाले बयान पर फडणवीस का पलटवार

उद्धव ठाकरे ने अमित शाह को 'मोगैंबो' कहा था. इस पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव को लेकर पलटवार किया है. मंगलवार को फडणवीस ने कहा कि उद्धव ठाकरे के पास '20 शब्दों की डिक्शनरी' है, उन्हीं शब्दों का इस्तेमाल वह करते रहते हैं.

Advertisement

शिवसेना नेता संजय राउत के इस आरोप पर कि शिवसेना के नाम और चुनाव चिह्न को खरीदने के लिए 2,000 करोड़ रुपये की डील हुई थी, भाजपा नेता ने कहा कि उन्हें 'बुद्धिहीन' लोगों को जवाब देने की आवश्यकता नहीं है.

दरअसल, अमित शाह ने एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले गुट को असली शिवसेना के रूप में मान्यता देने के चुनाव आयोग के फैसले का स्वागत किया था. केंद्रीय गृह मंत्री शाह के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ठाकरे ने बॉलीवुड फिल्म मिस्टर इंडिया का मशहूर डायलॉग 'मोगैंबो खुश हुआ' का इस्तेमाल किया था.

पत्रकारों के सवाल पर फडणवीस ने कहा कि राजनीति में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं, लेकिन लोग उन लोगों की बुद्धि पर दया करते हैं जो हताशा में कुछ भी कहते हैं. भाजपा नेता ने कहा, 'वह जो कहते हैं, उससे कोई फर्क नहीं पड़ता.'

Advertisement

शिवसेना का नाम और चुनाव चिन्ह हासिल करने के लिए डील किए जाने के राउत के आरोप पर फडणवीस ने कहा, 'मैं 'बुद्धिहीन' लोगों को जवाब क्यों दूं?' उद्धव ठाकरे पर फडणवीस ने कहा कि ठाकरे के पास करीब 20 शब्दों की डिक्शनरी है और वे बार-बार इन शब्दों का इस्तेमाल करते रहते हैं. क्या इस पर जवाब देने की कोई जरूरत है?

उद्धव गुट की याचिका पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट राजी
शिवसेना पर कब्जे की लड़ाई को लेकर उद्धव गुट की याचिका पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट राजी हो गया है. SC में बुधवार दोपहर 3.30 बजे इस मुद्दे पर सुनवाई होगी. इससे पहले मंगलवार को कोर्ट में याचिका को लेकर सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान उद्धव गुट की तरफ से वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल और अभिषेक मनु सिंघवी ने दलीलें दीं. उन्होंने कहा कि पहले ही उद्धव गुट के कार्यालय पर कब्जा किया जा चुका है. अगर सुनवाई नहीं हुई तो उनके बैंक खाते भी छीन लिए जाएंगे. सिब्बल ने कहा कि चुनाव आयोग का आदेश सिर्फ विधान सभा के 33 सदस्यों पर आधारित है.

Advertisement
Advertisement