scorecardresearch
 

महाराष्ट्र में टीपू सुल्तान के अवैध स्मारक पर चला बुलडोजर, AIMIM विधायक ने कराया था निर्माण

महाराष्ट्र के धुले जिले में टीपू सुल्तान के अवैध स्मारक पर बुलडोजर चला दिया गया है. इस स्मारक का निर्माण रोड के बीच कराया गया था. भाजयुमो ने शिकायत कर कहा था कि एआईएमआईएम के विधायक फारूक अनवर शाह ने इसे बनवाया है. प्रशासन ने जांच के बाद इस स्मारक को हटवा दिया.

Advertisement
X
हटवा दिया गया टीपू सुल्तान का स्मारक.
हटवा दिया गया टीपू सुल्तान का स्मारक.

महाराष्ट्र के धुले जिले में अवैध रूप से बनाए गए टीपू सुल्तान के स्मारक पर बुलडोजर चला दिया गया है. भाजयुमो ने शिकायत की थी कि ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के स्थानीय विधायक फारूक अनवर शाह ने धुले के चौक में टीपू सुल्तान का अवैध रूप से स्मारक बनवा दिया. शिकायत के बाद स्मारक को हटवा दिया गया.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, धुले में 100 फीट रोड के ठीक बीचो-बीच AIMIM के विधायक फारूक अनवर शाह ने टीपू सुल्तान का स्मारक बनवाया था. धुले के भारतीय जनता युवा मोर्चा ने इस स्मारक को हटाने की मांग को लेकर गृहमंत्री और राज्य के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखा गया था. इसी के साथ एसपी और नगर निगम धुले के आयुक्त को भी पत्र दिया था. इस मामले की शिकायत मिलने के बाद अधिकारियों ने कार्रवाई के निर्देश दिए.

धुले शहर में नगर निगम ने डी मार्ट से बायपास हाइवे तक 100 फीट की सड़क बनवाई है. यहां पर बडे़ पैमाने पर ट्रैफिक भी देखने को मिलता है. यहां टीपू सुल्तान का स्मारक बनवा दिया गया था. भाजपा युवा मोर्चा के रोहित चंदोडे ने अपने साथियों के साथ मिलकर स्मारक को लेकर शिकायत की और कहा कि टीपू सुल्तान के स्मारक को हटाया जाना चाहिए. भाजयुमो ने पत्र में विधायक फारूक शाह के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की थी.

Advertisement

स्मारक हटाए जाने के बाद शहर में सख्त हुई सुरक्षा व्यवस्था

विरोध के बाद प्रशासन ने मामले की जांच की और विधायक से बात कर सौहार्दपूर्ण ढंग से मामला सुलझाया. नगर निगम ने स्मारक को ढहा दिया है. बता दें कि कुछ दिन पहले धुले के एक मंदिर में तोड़फोड़ कर दी गई थी, जिसके बाद शहर के लोगों ने नाराजगी देखने को मिली. वहीं अब स्मारक हटाए जाने के बाद धुले में सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस टीमें लगा दी गई हैं.

कलेक्टर बोले- सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझा लिया गया मामला

कलेक्टर जलज शर्मा ने बताया कि शहर में आइंसी फूटी रोड और वडजई रोड चौराहे पर बने स्मारक के निर्माण को ठेकेदार ने शुक्रवार सुबह खुद ही हटा दिया था. उन्होंने कहा कि इस विवाद को सुलझाने में विधायक फारूक शाह की भूमिका अहम है. टीपू सुल्तान के स्मारक को लेकर विवाद सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझा लिया गया है.

महाराष्ट्र में टीपू सुल्तान के अवैध स्मारक पर चला बुलडोजर, AIMIM विधायक ने कराया था निर्माण

पुलिस अधीक्षक संजय बरकुंड ने कहा कि टीपू सुल्तान का स्मारक बनाने वाले ठेकेदार ने खुद इसे हटा दिया है. इसको लेकर विरोध हो रहा था, क्योंकि टीपू सुल्तान के स्मारक के निर्माण को लेकर नियमानुसार अनुमति नहीं थी. एसपी ने अफवाहों पर विश्वास न करते हुए शांति बनाए रखने की अपील की है. 

Advertisement

भाजपा ने किया था स्मारक के निर्माण का विरोध

भारतीय जनता पार्टी ने स्मारक के निर्माण का विरोध किया था, क्योंकि नियमानुसार अनुमति नहीं ली गई थी. मेयर प्रतिभा चौधरी ने स्मारक के निर्माण को हटाने का आदेश दिया था, जबकि भाजपा नगर सेवक सुनील बैसाने और प्रदीप पानीपाटिल ने धरना दिया था. उन्होंने स्मारक नहीं हटाने पर प्रदर्शन की चेतावनी भी दी थी. बता दें कि मोगलाई में टीपू सुल्तान स्मारक और शनिवार को मंदिर की मूर्ति की रैली को लेकर हुए विवाद के मद्देनजर पुलिस ने शुक्रवार सुबह कलेक्ट्रेट में मुस्लिम समुदाय की बैठक बुलाई थी. इस बैठक में शांति की अपील की गई.

एसपी बोले- मार्च नहीं, मूर्तियों की रैली की दी गई अनुमति

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मोगलाई में मंदिर में मूर्ति तोड़े जाने के विरोध में भाजपा समेत हिंदू संगठनों ने 10 जून को मार्च निकालने का आह्वान किया है, लेकिन शहर में कर्फ्यू का आदेश है, इसलिए अनुमति जुलूस के लिए नहीं, बल्कि मूर्ति के जुलूस और रैली के लिए दी गई है. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि मूर्ति की शोभायात्रा शांतिपूर्ण ढंग से निकाली जाए. नांदेड़ जिले में अक्षय भालेराव हत्याकांड के विरोध में अंबेडकरवादी पार्टियां और संगठन भव्य एल्गार मोर्चा निकालने जा रहे हैं. पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि नांदेड़ जिले की घटना का धुले से कोई संबंध नहीं है. 

Advertisement

12 जून तक धुले में निषेधाज्ञा जारी

पुलिस अधीक्षक संजय बरकुंड ने कहा कि शहर में टीपू सुल्तान का अवैध रूप से स्मारक बनवाया गया था, जिसके चलते कुछ लोगों ने प्रशासन से शिकायत की थी. मामले की छानबीन के बाद विधायक शाह ने सकारात्मक भूमिका निभाई और स्मारक को हटा दिया गया. शहर में शांति कायम है. विभिन्न घटनाओं को लेकर धुले समेत जिले में तनाव का माहौल है. जिला पदाधिकारी तृप्ति धोड़मिसे ने कानून व्यवस्था धुले नगर निगम सीमा में 12 जून तक प्रतिबंधात्मक निषेधाज्ञा जारी की है.

(रिपोर्टः विशाल ठाकुर)

Advertisement
Advertisement