इनकम टैक्स की टीम छापा मारने एक प्रतिष्ठित हीरा व्यापारी के घर पहुंची तो उसने उनके सामने अपने सारे कपड़े उतार दिए. इनकम टैक्स की टीम में दो महिला पुलिसकर्मी भी शामिल थीं. मंगलवार सुबह हीरा व्यापारी को वोरली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. कोर्ट ने उसे दो दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
चेतन पर आईपीसी की धारा 509 और 354 लगाई गई हैं. घटना 5 मई की है. इनकम टैक्स की टीम वोरली में रहने वाले हीरा व्यापारी चेतन शाह के घर छापा मारने पहुंची. अधिकारियों की पूछताछ से बचने के लिए चेतन ने टॉयलेट जाने की इजाजत मांगी.
अधिकारियों ने कहा कि इससे पहले उन्हें टॉयलेट की तलाशी लेनी होगी, क्योंकि कई बार लोग टॉयलेट में संपत्ति के कागजात आदि छिपा देते हैं. इसके बाद चेतन ने अचानक अपने सारे कपड़े उतार दिए और वहां मौजूद महिला पुलिसकर्मियों और दूसरे अधिकारियों से कहा, 'देखो मेरे पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है.'
चेतन शाह डीसेंट डायमंड कंपनी के मालिक हैं, जिसका टर्नओवर 800 करोड़ के आस-पास है. घटना की शिकायत इनकम टैक्स अधिकारियों ने पुलिस को दी. इनकम टैक्स अधिकारियों के मुताबिक, छापेमारी में 100 से 200 करोड़ के फर्जी बिल और वाउचर सीज किए गए.