scorecardresearch
 

मां ने ही ले ली 17 साल की दिव्यांग बेटी की जान, नानी के साथ मिलकर ठिकाने लगाई लाश

ठाणे मेंं एक 17 साल की दिव्यांग लड़की की हत्या उसकी मां ने ही कर दी. इसके बाद उन्होंने मृतका की नानी और एक अन्य अज्ञात महिला की मदद से शव को ठिकाने लगा दिया. आरोपी महिलाएं तब पकड़ में आईं जब शव को ठिकाने लगाने हुए उनका सीसीटीवी वीडियो वायरल हो गया.

Advertisement
X
मां ने ही ले ली 17 साल की दिव्यांग बेटी की जान, नानी के साथ मिलकर ठिकाने लगाई लाश (सांकेतिक तस्वीर)
मां ने ही ले ली 17 साल की दिव्यांग बेटी की जान, नानी के साथ मिलकर ठिकाने लगाई लाश (सांकेतिक तस्वीर)

महाराष्ट्र के ठाणे में एक झकझोर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 17 साल की दिव्यांग लड़की की हत्या उसकी मां ने ही कर दी. इसके बाद उन्होंने मृतका की नानी और एक अन्य अज्ञात महिला की मदद से शव को ठिकाने लगा दिया. पुलिस ने सोमवार को ये जानकारी दी है. हत्या का कारण तुरंत साफ नहीं हो सका है. हत्या नौपाड़ा के गावदेवी इलाके में हुई और शव को ठिकाने लगाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

Advertisement

नौपाड़ा पुलिस ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि तीनों महिलाओं के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103(1) (हत्या), 238 (साक्ष्य मिटाने) और 3(5) (एक सामान्य इरादे को आगे बढ़ाने के लिए कई व्यक्तियों द्वारा किया गया आपराधिक कृत्य) के तहत शिकायत दर्ज की गई है. विज्ञप्ति में कहा गया है कि 42 साल की एक महिला ने जानकारी दी जिसके कारण आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. जन्म से ही शारीरिक विकलांगता से पीड़िता चलने या बात करने में असमर्थ थी और बिस्तर पर ही रहती थी. पुलिस ने कहा, रिपोर्ट से संकेत मिलता है कि वह 15 फरवरी से गंभीर बीमारी से पीड़ित थी.

19 फरवरी की रात को पीड़िता की 39 साल की मां ने कथित तौर पर उसे एक दवा खिलाई जिससे उसकी मौत हो गई. अगले दिन, लगभग 1:30 बजे, महिला ने अपनी 60 साल की माँ और 35-40 साल की एक अन्य अज्ञात महिला के साथ, लड़की के शरीर को एक सफेद बेडशीट में लपेटा, उसे एक कार में रखा, और एक अज्ञात स्थान पर ले जाकर फेंक दिया.

Advertisement

इसमें कहा गया है कि पुलिस पीड़िता के अवशेषों का पता लगाने और डिस्पोजल लोकेशन और तीसरी महिला की संलिप्तता के बारे में और डीटेल जुटाने के लिए मामले की जांच कर रही है. तीन महिलाओं को शव को कार में ले जाते और ले जाते हुए दिखाने वाला सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर सामने आया था. हालांकि, मीडिया से बात करते हुए लड़की के पिता ने जोर देकर कहा कि उनकी बेटी अभी भी जीवित है और उसे इलाज के लिए कहीं और ले जाया गया है क्योंकि ठाणे में चिकित्सा देखभाल महंगी थी.

Live TV

Advertisement
Advertisement