डीआईजी पारस्कर पर रेप का आरोप मामले ने फिर नया मोड़ ले लिया है. मॉडल ने वकील रिजवान सिद्दीकी पर डीआईजी सुनील पारस्कर से मिले होने का आरोप लगाया है, जिसके बाद महाराष्ट्र महिला आयोग ने बार काउंसिल को चिट्ठी लिखकर रिजवान सिद्दीकी पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर दी है.
रिजवान सिद्दीकी रेप का आरोप लगाने वाली मॉडल के पूर्व वकील हैं. उन्होंने दावा किया था कि मॉडल ने पब्लिसिटी पाने और टीवी शो 'बिग बॉस' में जाने के लिए डीआईजी सुनील पारस्कर पर झूठा आरोप लगाया है. लेकिन महाराष्ट्र महिला आयोग की चिट्ठी के बाद रिजवान सिद्दीकी भी सवालों के घेरे में आ गए हैं.
रेप से नहीं मिलती पब्लिसिटी: मॉडल
बुधवार को मॉडल ने रिजवान सिद्दीकी के आरोपों पर सफाई देते हुए कहा कि साजिश के तहत उन्हें फंसाने की
कोशिश हो रही है. उन्होंने कहा, 'रेप से कैसे किसी को पब्लिसिटी मिल सकती है, न किसी चैनल पर मेरा नाम आता
है, न चेहरा दिखता है.'
मॉडल ने दावा किया है कि रिजवान ने ही उन्हें डराया था कि वह रेप का मामला दर्ज न कराएं. उन्होंने दावा किया कि रिजवान ने बदनामी का डर दिखाकर उन्हें डराने की कोशिश की थी. मॉडल ने आरोप लगाया है की इस केस को पलटने के लिए सुनील पारस्कर, उनके वकील रिजवान मर्चेंट और पूर्व वकील रिजवान सिद्दीकी मिल गए हैं. उन्होंने कहा, 'वो मुझे बदनाम कर रहे हैं. मेरा कैरेक्टर खराब कर रहे हैं. जब केस कोर्ट में है, वो केस को पलटना चाहते हैं.पहले इन्होंने मॉडल का सहारा लिया, फिर शिवसेना का पत्ता फेंका और अब ये वीडियो लीक किया है.'
हालांकि वीडियो में इस बात का कई बार जिक्र था कि सब कुछ पब्लिसिटी के लिए किया गया है. यहां तक कि जो रिजवान सिद्दीकी और मॉडल की कथित Whatsapp चैट से भी ऐसा ही लग रहा था.
मामले को देर से रिपोर्ट करने के सवाल पर मॉडल ने कहा, 'मेरे देर से जाने की वजह यह थी की पारस्कर उस वक्त वहां के एडिशनल सीपी थे. मेरे ही केस में फंसाने की कोशिश की जा रही थी. बोगस केस बनाया जा रहा था. जब तक केस सॉल्व नहीं हुआ और उनका ट्रांसफर नहीं हुआ मैं शिकायत नहीं कर सकती थी.'
गौरतलब है कि मॉडल के पूर्व वकील रिजवान ने आरोप लगा था की मॉडल की प्रतिद्वंदिता पूनम पांडे से थी और इसी वजह से उसने पूनम पांडे को निशाना बनाने के लिए उन्होंने सुनील पारस्कर का सहर लिया था.