कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस सरकार के ऊपर जो संकट के बादल मंडरा रहे हैं, उसका असर मुंबई तक दिख रहा है. मुंबई के होटल में इस्तीफा दे चुके 14 विधायक रुके हैं और उन्हें मनाने के लिए कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार पहुंचे हैं. इस बीच होटल के बाहर से एक ऐसी तस्वीर आई जिसपर हर किसी का ध्यान गया. मुंबई कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मिलिंद देवड़ा और संजय निरूपम यहां डीके शिवकुमार का समर्थन करने पहुंचे. खास बात ये है कि दोनों नेताओं में बीते कुछ दिनों से ट्विटर पर ट्वीट वॉर चल रही है.
डीके शिवकुमार मुंबई के होटल के बाहर बैठ गए थे और विधायकों से मिलने की जबरदस्ती कर रहे थे. इस बीच वहां पर कांग्रेस के समर्थक जुटना शुरू हो गए. तभी मिलिंद देवड़ा ने ट्वीट कर ऐलान किया कि उन्होंने शिवकुमार से बात की है, मुंबई कांग्रेस के कार्यकर्ता उनके साथ हैं.
मैं होटल के बाहर @DKShivakumar जी के साथ हूं। मेरा कर्नाटक के विधायकों से अनुरोध है कि वह बैंगलोर लौटकर संवैधानिक तरीके से मामले को सुलझाएं।
यहां पर धारा 144 भी लगा दी गई है। बीजेपी, महाराष्ट्र में अपनी ताकत का दुरुपयोग कर ओछी राजनीति कर रही है। यह उनकी सुनियोजित साजिश है। pic.twitter.com/GjBotD2xts
— Milind Deora (@milinddeora) July 10, 2019
मिलिंद के ट्वीट के कुछ देर बाद ही संजय निरूपम उस जगह पहुंचे जहां पर डीके शिवकुमार मौजूद थे. वहां उन्होंने शिवकुमार के साथ बैठकर धरना भी दिया. इसी बीच मिलिंद देवड़ा भी वहां पर पहुंचे. धरने के दौरान डीके शिवकुमार, मिलिंद देवड़ा को हिरासत में भी ले लिया गया था.
I condemn mumbai Police for stopping @DKShivakumar outside Renaissance Hotel. This is not the culture of Maharashtra to treat an honourable Minstr of a state. CM @Dev_Fadnavis, don’t behave like this. Allow him to meet his colleagues who hv been captured by #BJP in the hotel. pic.twitter.com/KQ8gL2mjO8
— Sanjay Nirupam (@sanjaynirupam) July 10, 2019
मिलिंद देवड़ा ने इसको लेकर ट्वीट किया, ‘मैं होटल के बाहर @DKShivakumar जी के साथ हूं. मेरा कर्नाटक के विधायकों से अनुरोध है कि वह बैंगलोर लौटकर संवैधानिक तरीके से मामले को सुलझाएं. यहां पर धारा 144 भी लगा दी गई है. बीजेपी, महाराष्ट्र में अपनी ताकत का दुरुपयोग कर ओछी राजनीति कर रही है. यह उनकी सुनियोजित साजिश है.’
#KarnatakaPoliticalCrisis brings two fractions of @INCMumbai together @sanjaynirupam and @milinddeora reach to meet shivkumar pic.twitter.com/9LodfTgTRQ
— Sahil Joshi (@sahiljoshii) July 10, 2019
वहीं संजय निरूपम की तरफ से भी ट्वीट किया गया कि जिस तरह मुंबई पुलिस ने डीके शिवकुमार को होटल में जाने से रोका है, उसका वह विरोध करते हैं.
आपको बता दें कि संजय निरूपम और मिलिंद देवड़ा को दो धुरी का नेता माना जाता है. कुछ दिन पहले जब मिलिंद देवड़ा ने मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था तब संजय निरूपम ने ट्वीट कर उनपर निशाना साधा था. संजय निरूपम ने लिखा था कि इस्तीफा में त्याग की भावना अंतर्निहित होती है. यहां तो दूसरे क्षण 'नेशनल' लेवल का पद मांगा जा रहा है. यह इस्तीफा है या ऊपर चढ़ने की सीढ़ी? पार्टी को ऐसे 'कर्मठ' लोगों से सावधान रहना चाहिए.