महाराष्ट्र के चंद्रपुर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां दो हमलावरों ने डॉक्टर के कैबिन में घुसकर उन पर लाठी से हमला कर दिया. यह घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पीड़ित डॉक्टर पराग मालसुरे ने बताया कि हमलावरों में से एक उनका नियमित मरीज था, लेकिन हमला किस वजह से हुआ, यह अब तक साफ नहीं हो पाया है.
घटना मंगलवार रात करीब 9 बजे की है. हमलावर अस्पताल में घुसे और सीधे डॉक्टर के कैबिन में पहुंच गए. उन्होंने बिना कोई बातचीत किए अचानक डॉक्टर पर लाठी से हमला शुरू कर दिया. डॉक्टर मालसुरे ने खुद को बचाने की पूरी कोशिश की, जिससे दोनों पक्षों के बीच हाथापाई भी हुई. इस संघर्ष में डॉक्टर को चोटें आई हैं.
कैबिन में घुसकर डॉक्टर पर हलमा
अचानक हुए हमले से अस्पताल में अफरातफरी मच गई. नर्सों ने चीख-पुकार मचाई, जिसके बाद हमलावर वहां से भाग निकले. डॉक्टर पराग मालसुरे ने तुरंत घटना की शिकायत रामनगर पुलिस थाने में दर्ज करवाई है. इस घटना के बाद अस्पताल में काम करने वाले लोगों में डर और गुस्से का माहौल है.
वारदात अस्पताल के सीसीटीवी में कैद
डॉ. मालसुरे इंदिरा नगर में पिछले 20 वर्षों से अस्पताल चला रहे हैं. उन्होंने बताया कि वह खुद भी हैरान हैं कि यह हमला क्यों हुआ. इस घटना के बाद डॉक्टर एसोसिएशन ने इसका तीव्र विरोध जताया है और पुलिस से आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.