scorecardresearch
 

डेंगू से बच्चे की मौत, परिजनों ने डॉक्टरों को लाठियों से पीटा

डेंगू को लेकर अस्पतालों की संवेदनहीनता पर अब लोगों का गुस्सा फूटने लगा है. मुंबई और इलाहाबाद में शुक्रवार को दो एक जैसी घटनाएं सामने आई. मुंबई के प्रसिद्ध किंग एडवार्ड मेमोरियल हॉस्पिटल में डेंगू से एक बच्चे की मौत हो गई. गुस्साए परिजनों ने डॉक्टरों को लाठियों और रॉड से पीटा.

Advertisement
X

डेंगू को लेकर अस्पतालों की संवेदनहीनता पर अब लोगों का गुस्सा फूटने लगा है. मुंबई और इलाहाबाद में शुक्रवार को दो एक जैसी घटनाएं सामने आई. मुंबई के प्रसिद्ध किंग एडवार्ड मेमोरियल हॉस्पिटल में डेंगू से एक बच्चे की मौत हो गई. गुस्साए परिजनों ने डॉक्टरों को लाठियों और रॉड से पीटा. इस दौरान दो डॉक्टर घायल हो गए.

Advertisement

यूपी, मुंबई में डॉक्टर हड़ताल पर
उधर, यूपी के इलाहाबाद में भी मारपीट के बाद जूनियर डॉक्टरों ने काम का बहिष्कार कर दिया. न्याय की मांग करते हुए दोनों जगह डॉक्टरों हड़ताल शुरू कर दी. रेजिडेंट डॉक्टरों के समर्थन में वे तख्तियां लेकर सड़कों पर उथर आए.

यहां भी लापरवाही
दिल्ली के बाद मुंबई और यूपी में भी इसे अस्पतालों की लापरवाही का मामला बताया जा रहा है. इससे पहले दिल्ली में सात साल के बच्चे की मौत के लिए अस्पतालों की लापरवाही को ही जिम्मेदार ठहराया गया था.

डॉक्टरों की सफाई
बच्चे को जब अस्पताल लाया गया तो उसकी हालत बेहद खराब थी. उसका ब्लड प्रेशर और पल्स भी रिकॉर्ड नहीं हो पा रहा था. हमने परिजनों को बताया था कि हालत बेहद नाजुक है और आईसीयू में जगह नहीं है. परिजन उसे जनरल वार्ड में ही भर्ती करने को तैयार हो गए. हम उन्हें हर आधे घंटे में बच्चे की हालत का अपडेट दे रहे थे. हमने कोई लापरवाही नहीं की. चार आदमी वार्ड में रॉड और लाठियां ले आए और मारपीट शुरू कर दी. उस वक्त वार्ड में सिर्फ महिला सिक्योरिटी थी.

Advertisement
Advertisement