डेंगू को लेकर अस्पतालों की संवेदनहीनता पर अब लोगों का गुस्सा फूटने लगा है. मुंबई और इलाहाबाद में शुक्रवार को दो एक जैसी घटनाएं सामने आई. मुंबई के प्रसिद्ध किंग एडवार्ड मेमोरियल हॉस्पिटल में डेंगू से एक बच्चे की मौत हो गई. गुस्साए परिजनों ने डॉक्टरों को लाठियों और रॉड से पीटा. इस दौरान दो डॉक्टर घायल हो गए.
यूपी, मुंबई में डॉक्टर हड़ताल पर
उधर, यूपी के इलाहाबाद में भी मारपीट के बाद जूनियर डॉक्टरों ने काम का बहिष्कार कर दिया. न्याय की मांग करते हुए दोनों जगह डॉक्टरों हड़ताल शुरू कर दी. रेजिडेंट डॉक्टरों के समर्थन में वे तख्तियां लेकर सड़कों पर उथर आए.
Doctors on strike aftr relatives of a child who succumbed to dengue in Mumbai hosp rough up doctors,2 doctors injured pic.twitter.com/bWrcgN7SoJ
— ANI (@ANI_news) September 25, 2015
यहां भी लापरवाही
दिल्ली के बाद मुंबई और यूपी में भी इसे
अस्पतालों की लापरवाही का मामला बताया जा रहा है. इससे पहले दिल्ली में सात साल के बच्चे की मौत के लिए अस्पतालों की लापरवाही को ही जिम्मेदार ठहराया गया
था.
Junior Doctors boycott work after relatives of the deceased got into
scuffle with doctors over death due to medical negligence in Allahabad
— ANI (@ANI_news) September 25, 2015
डॉक्टरों की सफाई
बच्चे को जब अस्पताल लाया गया तो उसकी
हालत बेहद खराब थी. उसका ब्लड प्रेशर और पल्स भी रिकॉर्ड नहीं हो पा रहा था. हमने परिजनों को बताया था कि हालत बेहद नाजुक है और आईसीयू में जगह नहीं है.
परिजन उसे जनरल वार्ड में ही भर्ती करने को तैयार हो गए. हम उन्हें हर आधे घंटे में बच्चे की हालत का अपडेट दे रहे थे. हमने कोई लापरवाही नहीं की. चार आदमी वार्ड में रॉड और लाठियां ले आए और मारपीट शुरू कर दी. उस वक्त वार्ड में सिर्फ महिला सिक्योरिटी थी.