scorecardresearch
 

हर गुरुवार मंदिर में भजन गाता है ये कुत्ता, हैरान कर देगा वीडियो

वीडियो शेयर करके सुषमा दाते ने बताया है कि यह कुत्ता मेरे दोस्त के कारखाने पर रहता है. हर गुरुवार को यह मंदिर में आता है और कीर्तन में शामिल हो जाता है. फिर भजन कीर्तन ख़त्म होने के बाद कुत्ता प्रसाद लेकर कारखाने लौट जाता है.

Advertisement
X
भजन गाते हुए कुत्ते का वीडियो सुषमा दाते नाम की महिला ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है.
भजन गाते हुए कुत्ते का वीडियो सुषमा दाते नाम की महिला ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है.

Advertisement

कभी आपने कुत्ते को भजन गाते हुए सुना है? जरूर यह बात आपको अजीब लग रही होगी, लेकिन पुणे में एक कुत्ता ऐसा भी है जो हर गुरुवार शाम मंदिर में जाता है और भजन कीर्तन में शामिल होता है.

दरअसल, भजन गाते हुए कुत्ते का वीडियो सुषमा दाते नाम की महिला ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वीडियो शेयर करके सुषमा दाते ने बताया है कि यह कुत्ता मेरे दोस्त के कारखाने पर रहता है. हर गुरुवार को यह मंदिर में आता है और कीर्तन में शामिल हो जाता है. फिर भजन कीर्तन ख़त्म होने के बाद कुत्ता प्रसाद लेकर कारखाने लौट जाता है.

इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान हैं. अब तक इसे हजारों लोग शेयर और लाइक कर चुके हैं. दूर-दूर से लोग कुत्ते के इस भजन को देखने के लिए पहुंच रहे हैं.

Advertisement

कुछ लोग इसे भगवान का करिश्मा कह रहे हैं तो कुछ लोगों का कहना है कि हिंदू धर्म के साहित्य में कुत्तों की वफादारी के किस्से कई जगह मिलते हैं. इसे भगवान का चमत्कार कह सकते हैं.

वहीं, एक्सपर्ट्स का कहना है कि किसी भी संगीत या ध्वनी तरंगों को लेकर कुत्ते अक्सर आकर्षित होते हैं. यह कोई चमत्कार नहीं है. ना ही किसी तरह की भक्ति है. सर्कस या किसी भी इवेंट में आप कुत्तों को नाचते हुए भी देख चुके होंगे. कुत्तों के गाते हुए कई वीडियो भी यूट्यूब पर मौजूद हैं. इसलिए हैरान होने वाली बात नहीं है. यह किसी तरह का चमत्कार नहीं है.

Advertisement
Advertisement