scorecardresearch
 

दोस्त ने गले में डाला हाथ तो बिगड़ा बैलेंस, तीसरी मंजिल से गिरकर महिला ने तोड़ा दम, Video

महाराष्ट्र के डोंबिवली (Dombivali) में दोस्तों के साथ मजाक मस्ती में एक महिला की जान चली गई. दरअसल, महिला एक बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर किनारे बैठी थी. उसी दौरान उसके सहकर्मी का हाथ उसे लग गया, जिससे महिला का संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे जा गिरी. इससे महिला की मौत हो गई. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.

Advertisement
X
सीसीटीवी में कैद हुई घटना.
सीसीटीवी में कैद हुई घटना.

महाराष्ट्र के डोंबिवली (Dombivali) में दोस्तों के साथ मौज-मस्ती करने के चक्कर में एक महिला इमारत की तीसरी मंजिल से गिर गई. इससे महिला की मौत हो गई. यह घटना डोंबिवली के विकास नाका इलाके की है. महिला के साथ एक युवक भी गिर गया, जिसे लोगों ने किसी तरह बचा लिया. फिलहाल मानपाड़ा पुलिस इस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, डोंबिवली पूर्व के विकास नाका इलाके में ग्लोब स्टेट नाम की एक बिल्डिंग है. गुड़िया देवी इसी बिल्डिंग के एक ऑफिस में साफ-सफाई का काम करती थी. गुड़िया डोंबिवली पूर्व में पिसवली क्षेत्र में रहती थी.

यहां देखें Video

उसके एक बेटा और एक बेटी है. गुड़िया बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर अपने दोस्तों के साथ मौजूद थी. वह बिल्डिंग में तीसरी मंजिल पर किनारे पर बैठी थी.

गले में हाथ डाला तो बिगड़ गया सुंतलन

महिला का सहकर्मी बंटी वहां पहुंचा और महिला के साथ मजाक मस्ती करने लगा. वहां अन्य लोग भी मौजूद थे. मस्ती-मजाक में युवक का हाथ गुड़िया को लग गया और वह सीधे तीसरी मंजिल से नीचे गिर गई. दरअसल, युवक बंटी ने महिला के गले में हाथ डाला था, जिससे महिला का संतुलन बिगड़ गया.

Advertisement

महिला के साथ मजाक मस्ती कर रहा बंटी भी संतुलन खो बैठा था, लेकिन वह किसी तरह बच गया. जिस जगह पर महिला बैठी थी, वहां सीढ़ी छोटी है. पुलिस के अनुसार, मामले की जानकारी मिलते ही टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने इस मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement