scorecardresearch
 

अपने ड्राइवर की हत्या के केस में गवाह के तौर पर पेश हुआ दाऊद का भाई इकबाल कास्कर

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का छोटा भाई इकबाल कास्कर अपने ड्राइवर की हत्या के मामले में शुक्रवार को मुंबई की स्पेशल मकोका कोर्ट में बतौर गवाह पेश हुआ.

Advertisement
X

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का छोटा भाई इकबाल कास्कर अपने ड्राइवर की हत्या के मामले में शुक्रवार को मुंबई की स्पेशल मकोका कोर्ट में बतौर गवाह पेश हुआ.

Advertisement

कास्कर के ड्राइवर आरिफ सैयद की 2011 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. यह शूटआउट कास्कर के साउथ मुंबई के पकमोडिया स्ट्रीट स्थित घर के ग्राउंड फ्लोर पर हुआ था.

कास्कर ने शुक्रवार को कोर्ट को बताया कि घटना के वक्त वह घर में आराम कर रहा था. उसने लोगों की चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनी और उसे बताया गया कि फायरिंग हुई है. जब वह नीचे आया तो उसने सीढ़ियों पर खून के निशान और खाली कारतूस देखा.

दाऊद का दुश्मन छोटा राजन इस शूटआउट के पीछे बताया जाता है. मामले में छोटा राजन का करीबी डीके राव और कुछ अन्य लोग गिरफ्तार किए गए हैं. दाऊद का भाई कास्कर खुद फिरौती के एक मामले का सामना कर रहा है और जमानत पर बाहर है.

Advertisement
Advertisement