scorecardresearch
 

पुणे का ट्रंप टावर दुनियाभर की इमारतों से कई गुना बेहतर: ट्रंप जूनियर

ट्रंप जूनियर ने कहा कि जब वो पहली बार पुणे आये थे तब इस प्लाट पर धूल के अलावा कुछ नहीं था. तब उनके मन में दुविधा थी कि इतनी आलिशान और प्रतिष्ठित बिल्डिंग का निर्माण क्या वाकई में मुमकिन हो पाएगा.

Advertisement
X
अमेरिकी राष्ट्रपति के बेटे ट्रंप जूनियर
अमेरिकी राष्ट्रपति के बेटे ट्रंप जूनियर

Advertisement

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने पुणे स्थित ट्रंप टावर्स की दूसरे बिल्डिंग का बुधवार को उद्धघाटन किया किया. पंचशील डेवेलपर्स द्वारा निर्माण किये गए ट्रंप टावर्स में से ये देश का सबसे पहला ट्रंप टावर है. पंचशील ग्रुप के चेयरमैन अतुल चोरडिया ने दावा किया है कि 23 मंजिला ये इमारत सबसे आलिशान और देश में पहली पर्यावरण अनुरूप इमारत है.

पंचशील ग्रुप ने डोनाल्ड ट्रंप जूनियर का आभार व्यक्त किया कि वो अपने व्यस्त कार्यक्रम से वक्त निकालकर अमरीका से पुणे ट्रंप टावर्स B का उद्धघाटन करने आये. पंचशील ग्रुप के अतुल चोरडिया और सागर चोरडीया ट्रंप जूनियर का आभार जताया है.

नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाया

इस मौके पर बात करते हुए अतुल चोरडिया ने कहा कि उनकी ओर से तैयार किए गए ट्रंप टॉवर देश की पहली आलीशान बिल्डिंग है जिसे पर्यावरण संतुलन के बारे में प्लेटेनियम सर्टिफिकेशन हासिल है. डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने अतुल चोरडिया और सागर चोरडिया की दोस्ती का हवाला देते हुए कहा के उनकी दोस्ती की मिसाल वो सबको देते हैं. उन्होंने कहा कि जब वो पहली बार पुणे आये थे तब इस प्लाट पर धूल के अलावा कुछ नहीं था. तब उनके मन में दुविधा थी कि इतनी आलिशान और प्रतिष्ठित बिल्डिंग का निर्माण क्या वाकई में मुमकिन हो पाएगा. लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि मानो पंचशील ग्रुप ने वो कर दिखाया है जिसकी तुलना प्रगतशील देश से बिल्डिंग क्वालिटी में की जा सकती है.

Advertisement

दुनिया में सबसे बेहतर टावर

पुणे स्थित ट्रंप बिल्डिंग के निर्माण करने के स्तर और क्वालिटी की तारीफ करते हुए डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने कहा कि इस यात्रा में वो अपने साथ अमेरिका से दोस्तों और कंस्ट्रक्शन लाइन के प्रोफेशनल को लाएं हैं. सभी की एक इस राय बन गयी है कि पुणे के इस ट्रंप टावर बिल्डिंग की तुलना अगर इंग्लैंड या अमेरिका में से की जाए तो यह टावर इन देशों के बराबर ही नहीं कई गुना बढ़िया है. उन्होंने कहा कि अगर प्रगतिशील देशों की कंस्ट्रक्शन कंपनियों को रेस में टिके रहना है तो उन्हें भी पंचशील ग्रुप के कंस्ट्रक्शन से स्पर्धा करनी होगी.

अतुल चोरडिया ने बताया के 23 मंजिला ट्रंप टावर के दोनों टावर्स के फ्लैट्स बुक हो चुके हैं. टॉवर B के पहले दो खरीददारों को ट्रंप जूनियर के हाथों टोकन ऑफ अप्प्रेसिएशन दिया गया.

ट्रंप टॉवर्स पहली बार तब सुर्खियों में आया था जब RTI एक्टिविस्ट रवि बराहते ने इस पर ULC के नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था. लेकिन ट्रंप टावर्स के निर्माण में नियमों का उल्लंघन हुआ है कि नहीं, इसकी जांच राज्य के राजस्व विभाग की ओर से हुई है लेकिन अभी तक कुछ भी स्पष्ट आरोप साबित नहीं हो पाए हैं.

Advertisement
Advertisement