किसानों को भगवान या सरकार पर भरोसा करना बंद करने की नसीहत देते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि किसानों को अपने जीवन का दायित्व स्वयं लेने की जरूरत है, ताकि वे उसमें सुधार कर सकें.
गडकरी ने शुक्रवार शाम अमरावती के साइंस कोर ग्राउंड में कृषि विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के बाद अपने संबोधन में गडकरी ने किसान समुदाय से अपनी मानसिकता बदलने और सफलता के लिए नई प्रौद्योगिकी अपनाने को कहा.
उन्होंने कहा ‘भगवान या सरकार पर भरोसा न करें. किसानों को अपने जीवन में सुधार के लिए खुद की पहल करनी होगी. नवीनतम प्रौद्योगिकी अपना कर अपना जीवन आप खुद बदल सकते हैं.’
इनपुट: भाषा