महाराष्ट्र के अमरावती से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां पारिवारिक विवाद में एक शख्स ने अपनी सास और साले की हत्या कर दी और घर में पेट्रोल डालकर उन्हें जला दिया. फिर उसी आग में कूदकर उसने आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की.
जानकारी के मुताबिक आरोपी मृतक आशीष ठाकरे ने कुछ महीने पहले प्रेम विवाह किया था. लेकिन दोनों की छोटी-छोटी बातों पर अनबन होने लगी और वो मायके चली आई.
सास और साले की हत्या के बाद दामाद ने की खुदकुशी
इसके बाद आशीष बार-बार पत्नी को ससुराल से घर लाने की कोशिश कर रहा था. लेकिन उसकी मां और भाई अपनी बेटी को ससुराल भेजने के लिए तैयार नहीं थे. जिसकी वजह से इनके बीच विवाद बढ़ गया था.
पुलिस ने हत्या और आत्महत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की
इससे परेशान होकर आशीष ठाकरे शराब पीकर ससुराल गया. फिर सास और साले में मारपीट करने लगा. बात बढ़ गई और आशीष ने दोनों की हत्या कर उनके शवों को उन्हीं के घर जला दिया.
फिर खुद भी उसी आग में कूदकर अपनी जान दे दी. बताया जा रहा है कि मृतक आरोपी की पत्नी घर पर नहीं थी. वह अपनी मौसी के यहां गई थी इसलिए वह बच गई. पुलिस ने हत्या और आत्महत्या का मामले दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुटी है.