scorecardresearch
 

सूबे में पड़ा है अकाल पर नेताजी के घर में शाही शादी!

आपके पड़ोस में कोई भूख से बिलबिला रहा हो तो शायद आप सुकून के साथ अपने मुंह में खाने का निवाला भी ना डाल पाएं. लेकिन ये बात शायद हर किसी पर लागू नहीं होती. तभी तो, भयानक सूखे से परेशान महाराष्ट्र में शादियों पर लाखों-करोड़ों लुटाए जा रहे हैं.

Advertisement
X
सूखी धरती
सूखी धरती

आपके पड़ोस में कोई भूख से बिलबिला रहा हो तो शायद आप सुकून के साथ अपने मुंह में खाने का निवाला भी ना डाल पाएं. लेकिन ये बात शायद हर किसी पर लागू नहीं होती. तभी तो, भयानक सूखे से परेशान महाराष्ट्र में शादियों पर लाखों-करोड़ों लुटाए जा रहे हैं.

Advertisement

अभी पिछले हफ्ते महाराष्ट्र के एनसीपी नेता भास्कर जाधव ने अपने घर की शादी में राजे रजवाड़ों जैसी शान-ओ-शौकत दिखाई. रत्नागिरी के चिपलून शहर में हुई इस शादी में चंद घंटों की खुशियों के लिए लाखों की रकम लुटा दी गई. एनसीपी प्रमुख शरद पवार ऐसी शाही व्यवस्था देख बिगड़ गए.

भास्कर जाधव के घर की शादी में भी मेहमानों की भारी भीड़ उमड़ी थी. मेहमानों में मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण और उप मुख्यमंत्री अजित पवार से लेकर तमाम नेता और मंत्री शामिल थे.

जब भास्कर जाधव की शाहखर्ची को लेकर सवाल उठे तो मंत्रीजी ने फौरन अपनी लंबी चौड़ी हैसियत और समर्थकों की फौज का वास्ता दे दिया. उन्होंने कहा कि सारा जिम्मा उनके दोस्तों ने उठाया है.

जल्द ही बात एनसीपी अध्यक्ष और केंद्रीय कृषिमंत्री शरद पवार तक जा पहुंची. उन्होंने फौरन नाराजगी जताई और शाहखर्ची पर लगाम लगाने का वकालत की.

Advertisement

भास्कर जाधव की बढ़ी मुश्किलें

महाराष्ट्र के मंत्री भास्कर जाधव की मुश्किल बढ़ती जा रही है. सोमवार शाम आयकर विभाग के अधिकारियों ने उनसे पूछताछ की है. अपने बेटे और बेटी की शाही अंदाज में शादी के बारे में सवाल पूछे जाने पर भास्कर जाधव ने कहा था कि शादी का खर्च उन्होने नहीं बल्कि उनके करीबी शाह बिल्डर्स ने उठाया है.

इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों ने शाह बिल्डर्स के मालिक से ही इस सिलसिले में पूछताछ की है.

Advertisement
Advertisement