महाराष्ट्र के ठाणे में ड्रग तस्करी मामले के एक आरोपी की धड़पकड़ में अनोखा ही नजारा सामने आया. हैदराबाद के ड्रग तस्करी मामले में वांटेड आरोपी को पकड़ने के लिए जब पुलिस महाराष्ट्र में ठाणे की एक इमारत में पहुंची तो वह हड़बड़ में बालकनी से ही भागने की कोशिश करने लगा. लेकिन ये बालकनी 10वें फ्लोर की थी तो बच निकलने की कोशिश में जान जा सकती थी. वह पुलिस की पकड़ से बचने के लिए बालकनी की ग्रिल से लटका हुआ था.
एक अधिकारी ने बताया कि बाद में पुलिस उसे बालकनी की ग्रिल से खींचने में कामयाब रही जिसके बाद उसे सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने किसी भी नुकसान को रोकने के लिए फ्लैट के नीचे एक सुरक्षा जाल भी लगाया था.
पुलिस के अनुसार, आरोपी तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस)अधिनियम के तहत मामला दर्ज होने के बाद पिछले सात महीनों से फरार था. एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए, हैदराबाद पुलिस गिरफ्तारी वारंट लेकर आरोपी को पकड़ने के लिए ठाणे के मीरा रोड इलाके में पहुंची थी. उन्होंने ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए स्थानीय काशीमीरा पुलिस से मदद मांगी.
आरोपी को यहां मीरा रोड इलाके में एक इमारत की 10वीं मंजिल पर एक किराए के अपार्टमेंट में खोजा गया था. जब शख्स ने पुलिस को देखा तो वह अपनी जान जोखिम में डालकर अपार्टमेंट की बालकनी की ग्रिल पर चढ़कर भागने की कोशिश करने लगा. काशीमीरा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक लालू तुरे ने बताया कि आरोपी को ग्रिल पर लटका देख हमने उससे बात करना शुरू कर दिया. इस बीच हमने एहतियात के तौर पर फायर ब्रिगेड को भी बुला लिया था.
इसके बाद पुलिस टीम सावधानी से आरोपी के साथ उलझी रही और उसे शांत करने और कूदने या कोई हानिकारक कदम उठाने से रोकने की कोशिश करती रही. काफी देर की टेंशन के बाद पुलिस ने उस व्यक्ति को बालकनी से खींच लिया और उसे पकड़ लिया.उन्होंने बताया कि पकड़े जाने के बाद उस व्यक्ति को आगे की जांच और कानूनी कार्यवाही के लिए हैदराबाद पुलिस को सौंप दिया गया है.