ड्रग मामले में एनसीबी के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. अब ताजा मामले में एक ब्रिटिश नागरिक ने बड़ा आरोप लगाया है. उसे छापेमार कार्रवाई के दौरान वानखेड़े ने गिरफ्तार किया था. इस युवक ने आरोप लगाया है कि समीर के करीबी सहयोगी और खुफिया अधिकारी आशीष रंजन ने उसकी 30 लाख रुपये की रोलेक्स डेटोना कलाई घड़ी छीन ली थी. बाद में इसे जब्त किए गए सामान में नहीं दिखाया गया.
समीर वानखेड़े की टीम पर ये आरोप ब्रिटिश नागरिक करण सजनानी ने लगाए हैं. इससे पहले समीर वानखेड़े के खिलाफ एनसीबी की सतर्कता टीम एक लक्जरी घड़ी की खरीद और बिक्री के मामले में जांच कर रही है. हालांकि, वह यह नहीं बता सके कि उन्हें ये घड़ी कैसे मिली? वानखेड़े पर भ्रष्टाचार और जबरन वसूली के मामले में भी सीबीआई की एफआइआर में इसका उल्लेख किया गया है.
'घड़ी छीन ली, फिर जब्त सामान में नहीं दिखाई'
आजतक से बातचीत में ब्रिटिश नागरिक करण सजनानी ने कहा, मामले के जांच अधिकारी ने मेरी 30 लाख रुपये की डेटोना रोलेक्स घड़ी छीन ली और इसे जब्त किए गए सामान की सूची में नहीं दिखाया गया. केस के आईओ आशीष रंजन थे. यह पूछे जाने पर कि क्या समीर वानखेड़े, केपी गोसावी या सैनविले डिसूजा को जानते हैं, जिनके नाम आर्यन खान मामले में प्राथमिकी में दर्ज हैं? करण सजनानी ने कहा कि जब जनवरी 2021 में उनके घर पर छापा मारा गया था, तब वे दोनों एनसीबी के पूर्व प्रमुख वानखेड़े के साथ थे.
आर्यन केस में समीर वानखेड़े पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, पढ़ें साजिश बेनकाब होने की पूरी कहानी
'बरी होने पर वानखेड़े के खिलाफ केस दर्ज करवाऊंगा'
उन्होंने आगे कहा- वानखेड़े को कानून का सामना करना होगा और उनके साथ वैसा ही व्यवहार करना चाहिए, जैसा उन्होंने हम लोगों के साथ किया था. हम लोगों पर पहले एफआइआर हुई, फिर गिरफ्तार किया गया था. सजनानी ने कहा, अगर मैं ड्रग्स मामले में बरी हो जाता हूं तो मैं वानखेड़े और अन्य के खिलाफ केस दर्ज करवाऊंगा.
आर्यन खान ड्रग्स केस: समीर वानखेड़े, कैसे सबसे बड़ा हीरो विलेन बन गया?
'2021 में हुई थी करण सजनानी की गिरफ्तारी'
बता दें कि करण सजनानी को समीर वानखेड़े और उनकी टीम ने जनवरी 2021 में गिरफ्तार किया था. आरोप था कि इन लोगों के कब्जे से करीब 125 किलोग्राम मारिजुआना बरामद हुआ है. वहीं, सजनानी ने दावा किया कि केवल 7.5 ग्राम ड्रग्स बरामद हुआ था. बाकी, फ्लेवर्ड तंबाकू था. सजनानी को मामले में एनसीपी नेता नवाब मलिक के दामाद समीर खान के साथ गिरफ्तार किया गया था.
शाहरुख खान से 25 करोड़ वसूलने की थी प्लानिंग... आर्यन मामले में समीर वानखेड़े पर लगे ये आरोप
'आर्यन को ना फंसाने के नाम पर रिश्वत मांगने का आरोप'
गौरतलब है कि ड्रग्स ऑन क्रूज मामले में सीबीआई ने वानखेड़े पर एनसीबी के अन्य सदस्यों और कुछ व्यक्तियों के माध्यम से आर्यन खान के परिवार से 25 करोड़ रुपये रिश्वत लेने की कोशिश के आरोप में एफआइआर दर्ज की है. आरोप है कि आर्यन को केस में ना फंसाने के नाम पर पैसे मांगे जा रहे थे. बाद में यह राशि को घटाकर 18 करोड़ रुपये कर दी गई और कथित तौर पर 50 लाख रुपये का भुगतान कर दिया गया था. आइआरएस अधिकारी वानखेड़े वर्तमान में डीजीटीएस चेन्नई में पदस्थ हैं. उन्हें अपना बयान दर्ज कराने के लिए सीबीआई के मुंबई जोन कार्यालय में पेश होना होगा.
'देशभक्त होने की सजा मिल रही,' CBI छापे पर बोले आर्यन खान केस के अफसर समीर वानखेड़े