scorecardresearch
 

पत्नी पर आरोप के बाद फडणवीस का पलटवार- दिवाली के बाद फूटेगा बम, नवाब मलिक के अंडरवर्ल्ड कनेक्शन के दूंगा सबूत

ड्रग केस विवाद पर अब महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस और महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक आमने-सामने हैं. देवेंद्र फडणवीस ने अब नवाब मलिक पर पलटवार किया है.

Advertisement
X
देवेंद्र फडणवीस ने पत्नी की फोटो शेयर करने पर नवाब मलिक को घेरा
देवेंद्र फडणवीस ने पत्नी की फोटो शेयर करने पर नवाब मलिक को घेरा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नवाब मलिक के आरोपों का देवेंद्र फडणवीस ने जवाब दिया
  • आरोप लगाया कि नवाब मलिक के अंडरवर्ल्ड से संबंध हैं

ड्रग केस विवाद (Drugs Case) पर अब महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) और महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक आमने-सामने हैं. देवेंद्र फडणवीस ने अब नवाब मलिक पर पलटवार किया है. फडणवीस ने कहा कि मलिक ने उनकी पत्नी अमृता और ड्रग्स तस्कर जयदीप राणा (Jaideep Rana) की जो तस्वीर शेयर की वह चार साल पुरानी है. उन्होंने कहा कि जयदीप राणा से उनके परिवार का कोई संबंध नहीं है.

Advertisement

पूर्व सीएम फडणवीस ने नवाब मलिक पर गंभीर आरोप भी लगाए. उन्होंने कहा कि नवाब मलिक ने अंडरवर्ल्ड से संबंध है, जिसके सबूत वह मीडिया और NCP अध्यक्ष शरद पवार को दिवाली के बाद देंगे. वहीं फडणवीस के आरोपों पर नवाब मलिक की सफाई भी आ गई है. उन्होंने कहा कि वह फडणवीस के आरोपों पर कल (मंगलवार) को सफाई देंगे.

क्या है मामला

नवाब मलिक ने सोमवार सुबह कुछ फोटोज ट्वीट किए थे. इनमें देवेंद्र फडणवीस और उनकी पत्नी अमृता फडणवीस दिख रहे हैं. अलग-अलग फोटोज में दोनों के साथ एक शख्स और खड़ा है, जिसको नवाब मलिक ने जयदीप राणा (Jaideep Rana) बताया है, जो कि ड्रग्स तस्कर है और फिलहाल जेल में है. जानकारी के मुताबिक, राणा को इसी साल जून में NCB ने ही गिरफ्तार किया था.

नवाब मलिक के अंडरवर्ल्ड के साथ क्या कनेक्शन हैं मैं इसका सबूत दिवाली के बाद आपको (मीडिया) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार को दूंगा. मैं कांच के घर में नहीं रहता, मैं ईंट का जवाब पत्थर से देना जानता हूं.

 

Advertisement
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस

नवाब मलिक के आरोपों पर फडणवीस ने पूछा, 'पोटो चार साल पुरानी है, मलिक को आज उसकी याद क्यों आई है.' पूर्व सीएम ने आगे कहा कि वह शख्स रिवर मार्च ऑर्गेनाइजेशन के लोगों के साथ आया था और ड्रग्स केस में उसका नाम आने से पहले वह मीटिंग हुई थी.

बता दें कि फडणवीस सरकार के वक्त चल चल मुंबई - नदी संरक्षण अभियान चलाया गया था, इसमें Mumbai River Anthem लॉन्च किया गया था. नवाब मलिक ने आरोप लगाया था कि जयदीप राणा इस अभियान का फाइनेंस हेड था.

Advertisement
Advertisement