महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के दामाद समीर खान की मुश्किलें आने वाले दिनों में बढ़ सकती हैं. दरअसल, नॉर्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने उनकी बेल के खिलाफ हाईकोर्ट में अर्जी दायर की है. ड्रग्स केस में गिरफ्तार हुए समीर खान को कुछ वक्त पहले बेल मिली थी.
बता दें कि नवाब मलिक ने आज ही प्रेस कॉन्फ्रेंस करके NCB पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि NCB ने उनके दामाद को फंसाया था. नवाब मलिक ने यह भी कहा था कि जिस तरह उनके दामाद को फंसाया गया था, उसी तरह NCB ने आर्यन खान (क्रूज पार्टी ड्रग्स केस) मामले को भी उलझाया है.
बता दें कि पिछले साल अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड में शुरू हुई ड्रग्स की जांच के दौरान नवाब मलिक के दामाद समीर खान को भी एनसीबी ने ही गिरफ्तार किया था. कुछ दिनों पहले ही उसे जमानत मिल सकी है.
NCB, BJP नेताओं पर नवाब मलिक ने साधा था निशाना
दरअसल, नवाब मलिक ने आर्यन खान से जुड़े ड्रग्स केस में मनीष भानुशाली और केपी गोस्वामी के रोल पर सवाल खड़े किए थे, उन्होंने क्रूज पर पड़ी रेड को फर्जी तक करार दिया था. जिसके बाद उनको निशाने पर लिया गया था.
आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में नवाब मलिक ने कहा कि बीजेपी नेता बोल रहे हैं कि मैं इस मामले पर इसलिए बोल रहा हूं क्योंकि मेरे दामाद ड्रग्स स्मल्गर हैं. पूर्व सीएम तक ने यह कहा. लेकिन मैं बता दूं कि मेरे दामाद को 8 महीने बाद जमानत मिल चुकी है.
नवाब मलिक ने कहा कि उनके दामाद को झूठे केस में फंसाया गया. वह बोले कि जिसे 200 किलो गांजा बताया गया था, बस साढ़े सात ग्राम मारिजुआना साहिस्ता फर्नीचरवाला के पास से मिला था. सीए रिपोर्ट में आया कि मिली चीज हर्बल तंबाकू है. सबसे बड़ा सवाल खड़ा होता है कि इतनी बड़ी एजेंसी NCB तंबाकू और गांजे में फर्क नहीं कर पाती है.