scorecardresearch
 

मुंबई एयरपोर्ट पर पकड़ी गई 46 करोड़ की ड्रग्स, दो तस्कर अरेस्ट

मुंबई एयरपोर्ट कस्टम्स ने नशा तस्करी की दो बड़ी घटनाओं का पर्दाफाश किया है. दो अलग-अलग मामलों में 46 करोड़ कीमत की ड्रग्स पकड़ी है. इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपी भारतीय मूल के हैं, जो कि विदेश से मुंबई एयरपोर्ट पर उतरे थे. तलाशी के दौरान इनके कब्ज से ड्रग्स बरामद हुई.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

नशा तस्करी के खिलाफ साल के शुरुआती दिनों में मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम्स ने दो बड़ी घटनाओं का पर्दाफाश किया है. दो अलग-अलग मामलों में 4.47 किलोग्राम हेरोइन (31.29 करोड़ रुपये कीमत की) और 1.596 किलोग्राम कोकीन (15.96 करोड़ रुपये कीमत की) जब्त की है. इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement

पहले मामले में भारतीय मूल के निवासी को गिरफ्तार किया गया है. वो केन्या एयरवेज की फ्लाइट से जोहान्सबर्ग से नैरोबी होते हुए मुंबई एयरपोर्ट पर उतरा था. उसके खिलाफ सुराग मिलने पर फ्लाइट से ही पीछा किया गया और उसे रोका गया.

पॉलिथीन कवर में हेरोइन की पतली परतें रखी गई थीं

इस दौरान तलाशी ली गई तो उसके पास से 4 किलो 470 ग्राम हेरोइन बरामद हुई. जिसे बड़े ही शातिर तरीके से कागजों के 12 कवर फोल्डर में छुपाया गया था. इन फोल्डर कवर के अंदर पॉलिथीन कवर में पैक हेरोइन की पतली परतें रखी गई थीं. जब्त हेरोइन की कीमत करीब 31.29 करोड़ रुपये है.

इथियोपियन एयरलाइंस की उड़ान से एयरपोर्ट पर उतरा यात्री

दूसरे मामले में अदीस अबाबा से इथियोपियन एयरलाइंस की उड़ान से मुंबई में उतरे भारतीय नागरिक को ग्रीन चैनल पर रोका गया. इस दौरान उसके सामान की स्कैनिंग की गई. इसमें बैगेज स्कैनिंग मशीन के अधिकारी को संदिग्ध लगा.

Advertisement

कुर्ते के बटन और बैग में छेद बनाकर छुपाई

जांच करने पर उसके पास से 1 किलो 596 ग्राम कोकीन पाई गई. इसकी बाजार में करीब 15.96 करोड़ रुपये कीमत है. इसे कुर्ते के बटन और महिलाओं के बैग में छेद बनाकर छुपाया गया था.

 

Advertisement
Advertisement