नशा तस्करी के खिलाफ साल के शुरुआती दिनों में मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम्स ने दो बड़ी घटनाओं का पर्दाफाश किया है. दो अलग-अलग मामलों में 4.47 किलोग्राम हेरोइन (31.29 करोड़ रुपये कीमत की) और 1.596 किलोग्राम कोकीन (15.96 करोड़ रुपये कीमत की) जब्त की है. इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
पहले मामले में भारतीय मूल के निवासी को गिरफ्तार किया गया है. वो केन्या एयरवेज की फ्लाइट से जोहान्सबर्ग से नैरोबी होते हुए मुंबई एयरपोर्ट पर उतरा था. उसके खिलाफ सुराग मिलने पर फ्लाइट से ही पीछा किया गया और उसे रोका गया.
पॉलिथीन कवर में हेरोइन की पतली परतें रखी गई थीं
इस दौरान तलाशी ली गई तो उसके पास से 4 किलो 470 ग्राम हेरोइन बरामद हुई. जिसे बड़े ही शातिर तरीके से कागजों के 12 कवर फोल्डर में छुपाया गया था. इन फोल्डर कवर के अंदर पॉलिथीन कवर में पैक हेरोइन की पतली परतें रखी गई थीं. जब्त हेरोइन की कीमत करीब 31.29 करोड़ रुपये है.
इथियोपियन एयरलाइंस की उड़ान से एयरपोर्ट पर उतरा यात्री
दूसरे मामले में अदीस अबाबा से इथियोपियन एयरलाइंस की उड़ान से मुंबई में उतरे भारतीय नागरिक को ग्रीन चैनल पर रोका गया. इस दौरान उसके सामान की स्कैनिंग की गई. इसमें बैगेज स्कैनिंग मशीन के अधिकारी को संदिग्ध लगा.
कुर्ते के बटन और बैग में छेद बनाकर छुपाई
जांच करने पर उसके पास से 1 किलो 596 ग्राम कोकीन पाई गई. इसकी बाजार में करीब 15.96 करोड़ रुपये कीमत है. इसे कुर्ते के बटन और महिलाओं के बैग में छेद बनाकर छुपाया गया था.