scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: नशे में धुत दूल्हा नाचने में हो गया मगन, नाराज दुल्हन ने किसी और के गले में डाली वरमाला

बारात लड़की के दरवाजे पर पहुंची और दूल्हा कार से उतरकर दोस्तों के साथ डांस करने लगा. दूल्हे मियां अपनी शादी की खुशी में इतने मगन थे कि नाचते-नाचते शादी का शुभ मुहूर्त निकल गया. इससे गुस्साए लड़की के पिता ने बारात वापस भेज दी.

Advertisement
X
बारात वापस भेज दुल्हन के पिता ने दूसरे लड़के कराई बेटी की शादी (फोटो-आजतक)
बारात वापस भेज दुल्हन के पिता ने दूसरे लड़के कराई बेटी की शादी (फोटो-आजतक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दूल्हे को शादी में डांस करना पड़ा भारी
  • दुल्हन के पिता ने बारात को वापस लौटाया
  • शादी में आए रिश्तेदार से कराई बेटी की शादी

महाराष्ट्र के बुलढाणा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर एक लड़की के पिता ने घर आई बारात को वापस भेज दिया और शादी में आए एक रिश्तेदार युवक से बेटी की शादी करवा दी. यह घटना 24 अप्रैल को जिले मलकापुर पंगरा गांव में हुई. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि बारात लड़की के दरवाजे पर पहुंची और दूल्हा कार से उतरकर दोस्तों के साथ डांस करने लगा. दूल्हे मियां अपनी शादी के खुशी में इतने मगन थे कि नाचते-नाचते शादी का शुभ मुहूर्त निकल गया. इससे गुस्साए लड़की के पिता ने बारात को वापस भेज दिया और उसी मंडप में बेटी की शादी दूसरे लड़के से करवा दी.  

नाराज पिता ने बेटी की बारात लौटाई और रिश्तेदार से करा दी शादी
नाराज पिता ने बेटी की बारात लौटाई और रिश्तेदार से करा दी शादी

 

लड़की के पिता का आरोप है कि दूल्हे ने शराब पी रखी थी और वो काफी नशे में था, इसलिए उन्होंने शादी से इनकार कर दिया. लड़की के पिता ने बताया कि बारात मुहूर्त निकलने के बाद शाम 4 बजे उसके घर पहुंची और दूल्हा 8 बजे तक डांस करता रहा. देर से आने का जब कारण पूछा तो बारातियों ने मारपीट शुरू कर दी. फिर हमने बिना खाना खिलाए उन्हें लौटा दिया. 

Advertisement

इसके अलावा लड़की के पिता का कहना है कि बारात आ चुकी थी, अगर बेटी की शादी न होती तो काफी बदनामी होती. इसलिए अपनों से सलाह लेकर दूर के रिश्तेदार युवक से बेटी की शादी करा दी. दुल्हन भी इस शादी से बेहद खुश है. बताया जा रहा है कि शादी के मंडप से भगाए जाने वाले दूल्हे ने भी अलगे दिन धूमधाम से शादी कर ली. 

(इनपुट- जाका खान)

 

Advertisement
Advertisement