scorecardresearch
 

मुंबई में ई-वाहन मालिकों को जल्द मिलेगी EV Charging Station, जानिए कितने पॉइंट्स लगेंगे  

आर्थिक राजधानी मुंबई में इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन की सौगात मिलने वाली है. इसके तहत अलग-अलग 26 इलाकों में 300 ई-चार्जिंग पॉइंट्स लगाए जाएंगे. आने वाले दो महीनों के अंतराल में यह ई-चार्जिंग स्टेशन 25 बस स्टॉप पर लगाए जाएंगे. इसमें कोलाबा, मुंबई सेंट्रल, वर्ली, वडाला, बांद्रा, सायन, प्रतीक्षा नगर, धारावी आदि जगह शामिल हैं.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई को इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन (EV Charging Station) की सौगात मिलने वाली है. इसके तहत 330 नए चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे. यह कदम बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए और पर्यावरण को बचाने के लिए उठाया जा रहा है.   

Advertisement

दरअसल, पिछले कुछ हफ्तों से मुंबई में तापमान में गिरावट आई है. साथ ही प्रदूषण बढ़ता जा रहा है. ऐसे में प्रदूषण के लिए एक मुख्य कारण वाहन भी है. मुंबई में प्रदूषण को कम करने के लिए और पर्यावरण को बचाने के लिए ई-वाहन का चलन बढ़ाने की हिदायत दी जा रही है.

25 बस स्टॉप पर लगाए जाएंगे ई-चार्जिंग स्टेशन

इसके तहत ही मुंबई के अलग-अलग 26 इलाको में 330 नए ई-चार्जिंग पॉइंट्स लगाए जाएंगे. आने वाले दो महीनों के अंतराल में यह ई-चार्जिंग स्टेशन 25 बस स्टॉप पर लगाए जाएंगे. इसमें कोलाबा ,मुंबई सेंट्रल, वर्ली, वडाला, बांद्रा, सायन, प्रतीक्षा नगर, धारावी, महेश्वरी, उद्यान, सांताक्रुज, देवनार, शिवाजी नगर, विखरोली, घाटकोपर, मुलुंड, कुरला, मरोल, दिनदोषी, मगठने, गोरेगांव, ओशिवारा, मालवानी, पॉइसर, गोराई, मलाड, बैक्बी और अनिक शामिल हैं.

घर के पास ही कर पाएंगे वाहन चार्ज

Advertisement

इन चार्जिंग स्टेशन को बनाने के लिए जल्द ही शुरुआत होगी. ऐसे में इन 330 ई-चार्जिंग पॉइंट बनने से लोगों को काफी राहत मिलेगी. इससे लोग अपने घर के पास ही अपने वाहन चार्ज कर पाएंगे. अभी लोगों को अपने वाहन चार्ज करने के लिए कई किलोमीटर दूर तक जाना पड़ता है. 

वहीं, पिछले कुछ सालो में देश के अलग-अलग मेट्रो सिटी में ई-वाहन का चलन बढ़ा है. मगर, अभी भी पूरी तरह से लोग ई-वाहन नहीं अपना रहे हैं. इस का सबसे बड़ा कारण चार्जिंग पॉइंट की कमी होना है. मुंबई की बात करे, तो यहां भी लोग ई-वाहन ले लेते हैं, मगर उनको चार्जिंग पॉइंट्स की दिक्कत रहती है.

Advertisement
Advertisement