scorecardresearch
 

महाराष्ट्र चुनाव में 'वोट जिहाद' नारे की जांच कर रहा है ECI, अधिकारी ने दी जानकारी

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजों में महायुति को 230 सीटों पर जीत मिली है, जबकि महाविकास अघाड़ी 48 सीटों पर सिमट गया है. महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को एक चरण में चुनाव हुए थे.

Advertisement
X
'वोट जिहाद' नारा ECI की जांच के दायरे में (फाइल फोटो)
'वोट जिहाद' नारा ECI की जांच के दायरे में (फाइल फोटो)

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान कई राजनीतिक दलों के कई नारे सुर्खियों में रहे थे. जिनमें कुछ को लेकर काफी विवाद भी हुआ था. ऐसा ही एक नारा 'वोट जिहाद' का भी था. अब इस नारे को लेकर महाराष्ट्र के अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. किरण कुलकर्णी ने एक इंटरव्यू में कहा कि यह नारा जांच के दायरे में है. उन्होंने कहा, 'ईसीआई आगे की कार्रवाई करने से पहले कानूनी, भाषाई और सामाजिक क्षेत्रों में इसके निहितार्थों का विश्लेषण कर रहा है. हमें 'वोट जिहाद' जैसे शब्दों से बहुत सतर्क रहना चाहिए.'

Advertisement

उन्होंने कहा कि यह एक नया शब्द है जिसके गहन अध्ययन की जरूरत है. इसपर विचार करने के लिए कानूनी, भाषाई, सामाजिक और धार्मिक पहलू हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी और कई ईसीआई अधिकारी इसका विश्लेषण कर रहे हैं और इन सभी पहलुओं की व्यापक समीक्षा करने के बाद हम उचित निर्णय लेंगे.

यह भी पढ़ें: 'महाराष्ट्र में ईवीएम SOP का पालन नहीं...', SC जाएगा INDIA ब्लॉक, शरद पवार-केजरीवाल की बैठक में फैसला

उन्होंने कहा कि नई शब्दावली के लिए कोई निश्चित कानूनी ढांचा नहीं है, इसलिए हमें ऐसे मामलों को उनके परिणामों को ध्यान में रखते हुए सावधानी से संभालना चाहिए.

बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजों में महायुति को 230 सीटों पर जीत मिली है, जबकि महाविकास अघाड़ी 48 सीटों पर सिमट गया है. महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को एक चरण में चुनाव हुए थे. इस बार मुकाबला महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच था. महायुति में बीजेपी, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और एनसीपी (अजित पवार) शामिल है जबकि महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव ठाकरे) और एनसीपी (शरद पवार) शामिल हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र चुनाव: EC ने 1440 VVPAT पर्चियों का EVM से किया मिलान, बताया क्या रहा नतीजा

Live TV

Advertisement
Advertisement