scorecardresearch
 

विजय माल्या का बंगला खरीदने वाले अभिनेता और बिजनेसमैन सचिन जोशी को ED ने किया गिरफ्तार

सचिन जोशी ने साल 2017 में विजय माल्या का गोवा में स्थित 'किंगफिशर' बंगला खरीदा था. सचिन जोशी JMJ ग्रुप के प्रमोटर भी हैं जो पान मसाला, परफ्यूम, द्रव्य पदार्थों और शराब का व्यापार करता है. सचिन जोशी प्लेबॉय (रेस्टोरेंट एंड क्लब चेन) की भारतीय फ्रेंचाइजी के मालिक भी हैं.

Advertisement
X
सचिन जोशी (सोर्स-INSTAGRAM)
सचिन जोशी (सोर्स-INSTAGRAM)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सचिन को ED ने समन भेजा था लेकिन वे पेश नहीं हुए
  • मॉडल और अभिनेत्री उर्वशी शर्मा के पति हैं सचिन

ईडी (Enforcement Directorate) ने अभिनेता और उद्योगपति सचिन जोशी को ओंकार रियल्टर्स (the Omkar Realtors case) मामले में गिरफ्तार कर लिया है. ये मामला मुंबई में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) के जोन-2 में रजिस्टर्ड है.

सचिन जोशी ने साल 2017 में विजय माल्या का गोवा में स्थित 'किंगफिशर' बंगला भी खरीदा था. सचिन जोशी JMJ ग्रुप के प्रमोटर भी हैं जो पान मसाला, परफ्यूम, द्रव्य पदार्थों और शराब का व्यापार करता है. सचिन जोशी प्लेबॉय (रेस्टोरेंट एंड क्लब चेन) की भारतीय फ्रेंचाइजी के मालिक भी हैं. उनकी शादी मॉडल और अभिनेत्री उर्वशी शर्मा से हुई है.

Advertisement

चूंकि ईडी द्वारा समन भेजे जाने के बाद भी सचिन जोशी ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे, इसलिए ईडी द्वारा शनिवार के दिन सचिन जोशी को ईडी ऑफिस लाया गया था. फिलहाल वे ईडी की गिरफ्त में हैं.

आपको बता दें कि इसी तरह टॉप्स ग्रुप मामले में बॉलीवुड अभिनेता राज कपूर के पोते अरमान जैन को भी ईडी दूसरी बार समन भेजने जा रही है. इससे पहले ईडी ने अरमान जैन के घर की तलाशी लिए जाने के बाद बुधवार के दिन उन्हें समन भेजा था. और गुरुवार के दिन उन्हें ED ऑफिस पेश होने के लिए कहा था, मगर अरमान जैन निजी कारण बताते हुए ईडी के सामने पेश नहीं हुए. इसलिए ईडी उन्हें एक बार फिर समन भेजने की तैयारी कर रही है.

आपको बता दें कि इस केस में अरमान जैन का नाम शिवसेना के MLA प्रताप सरनाईक के बेटे विहंग से दोस्ती के कारण आया है. दोनों आपस में बहुत गहरे दोस्त हैं, इसलिए टॉप्स ग्रुप मामले में जांच के लिए अरमान जैन का नाम भी शामिल हो गया है. शिवसेना नेता सरनाईक के बेटे विहंग से भी इस मामले में दो बार पहले ही पूछताछ हो चुकी है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement