scorecardresearch
 

छगन भुजबल की मुश्किलें बढ़ीं, सीज हुई 55 करोड़ की संपत्ति‍

छगन भुजबल के खिलाफ चल रहे मामलों में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरना चीनी मिल और 55 करोड़ रुपये कीमत की 290 एकड़ जमीन से जुड़ा मामला भी मनी लॉन्ड्रिंग केस के साथ जोड़ दिया है.

Advertisement
X
छगन भुजबल के खिलाफ नए मामलों में जांच शुरू
छगन भुजबल के खिलाफ नए मामलों में जांच शुरू

Advertisement

भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में बंद महाराष्ट्र के पूर्व उप मुख्यमंत्री और सीनियर एनसीपी नेता छगन भुजबल की मुश्किलें और बढ़ गई है. उन के खिलाफ चल रहे मनी लॉन्ड्रिंग केस के साथ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरना चीनी मिल और 55 करोड़ रुपये कीमत की 290 एकड़ जमीन से जुड़ा मामला भी जोड़ दिया है. दोनों संपत्ति‍यों को सीज कर लिया गया है.

भुजबल मामले में ईडी और एसीबी कर रही है जांच
ईडी और महाराष्ट्र सरकार का भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कई मामलों में भुजबल के खिलाफ जांच कर रहा है. कुछ मामलों में उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है. भुजबल को मंबई की एक विशेष अदालत के आदेश पर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था.

भुजबल से मिलीं एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले
इससे पहले एनसीपी प्रमुख शरद पवार की बेटी और सांसद सुप्रिया सुले ने शनिवार को ऑर्थर रोड जेल जाकर भुजबल से मुलाकात की थी. मुलाकात के बारे में उन्होंने किसी तरह की जानकारी देने से मना कर दिया था.

Advertisement

इसी जेल में कैद हैं भुजबल के भतीजे
इसी जेल में भुजबल के भतीजे समीर भुजबल पहले से ही कैद हैं. समीर को भी भ्रष्टाचार के मामले में ही एक फरवरी को गिरफ्तार किया गया था. भुजबल ने इससे पहले अपने बेकसूर होने की बात कही थी. उनके खिलाफ नई दिल्ली में महाराष्ट्र सदन के निर्माण और कलीना (मुंबई) में जमीन हथियाने से संबंधित आपराधिक मामले में जांच चल रही है.

Advertisement
Advertisement