प्रवर्तन निदेशालय (ED)ने महाराष्ट्र सदन घोटाले के आरोपियों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है. घोटाले के 30 आरोपियों के खिलाफ जारी गैरजमानती वारंट पर कार्रवाई करते हुए ईडी ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू की है.
870 करोड़ रुपये के घोटाले के 30 आरोपियों को पकड़ने के लिए ईडी ने सात टीमें बनाई हैं. सभी टीमें आरोपियों के घरों और दफ्तरों के अलावा दूसरी संभावित जगहों पर भी छानबीन कर रही हैं.
PMLA कोर्ट ने जारी किया था वारंट
बीते सप्ताह PMLA कोर्ट ने इन आरोपियों के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया था. ईडी ने अब आरोपियों को गिरफ्तार करने की कोशिश शुरू की है ताकि उन्हें गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जा सके. इनमें से कुछ आरोपी फरार हैं और खुद अग्रिम जमानत याचिका के जरिए कोर्ट से संपर्क करने की योजना बना रहे हैं.
भुजबल के बेटे का भी नाम
दिलचस्प बात ये है कि आरोपियों की लिस्ट में सबसे ऊपर पंकज भुजबल का नाम है. पंकज भुजबल महाराष्ट्र सदन घोटाले के मुख्य आरोपी और एनसीपी नेता छगन भुजबल के बेटे हैं. छगन भुजबल और उनके भतीजे समीर को पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है.
ये है आरोपियों की लिस्ट
-