scorecardresearch
 

शरद पवार के पोते रोहित की कंपनी पर ED ने डाली रेड, महाराष्ट्र में 6 ठिकानों पर छापेमारी

बारामती, पुणे, औरंगाबाद और अमरावती में कम से कम 6 स्थानों पर ईडी की टीमें तलाशी ले रही हैं. इसमें बारामती शहर में स्थित बारामती एग्रो कंपनी के ऑफिस की जांच भी शामिल है.

Advertisement
X
ईडी ने शरद पवार के पोते रोहित पवार की कंपनी पर छापा मारा.
ईडी ने शरद पवार के पोते रोहित पवार की कंपनी पर छापा मारा.

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) सुप्रीमो शरद पवार के पोते और विधायक रोहित पवार की स्वामित्व वाली कंपनी बारामती एग्रो और संबंधित संस्थाओं की संपत्तियों पर शुक्रवार को छापेमारी की. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, ईडी की यह कार्रवाई महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक से जुड़े कथित घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग केस में हुई है. बारामती, पुणे, औरंगाबाद और अमरावती में कम से कम 6 स्थानों पर ईडी की टीमें तलाशी ले रही हैं. इसमें बारामती शहर में स्थित बारामती एग्रो कंपनी के ऑफिस की जांच भी शामिल है.

Advertisement

मनी लॉन्ड्रिंग का मामला मुंबई पुलिस आर्थिक अपराध (ईओडब्ल्यू) विंग की अगस्त, 2019 की एफआईआर पर आधारित है. बॉम्बे हाई कोर्ट ने उस साल 22 अगस्त को महाराष्ट्र कोऑपरेटिव सेक्टर में कथित धोखाधड़ी वाले तरीकों से चीनी मिलों को बेचने के आरोपों की जांच करने का आदेश जारी किया. अदालत ने अपनी टिप्पणी में कहा कि चीनी मिलों को औने-पौने दाम पर बेचा गया. इनमें से एक चीनी मिल रोहित पवार ने भी खरीदा था. कोर्ट के आदेश के बाद मुंबई पुलिस की ईओडब्ल्यू विंग ने एफआईआर दर्ज की थी.

टीएमसी नेता के यहां रेड डालने गए ईडी अधिकारियों पर हमला

इस बीच, शुक्रवार को टीएमसी नेता शेख साजहान के समर्थकों ने ईडी अधिकारियों पर हमला कर दिया और उनके वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. ईडी के अधिकारी राशन वितरण घोटाले की जांच के सिलसिले में पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में टीएमसी नेता के आवास की तलाशी लेने पहुंचे थे. एक अधिकारी ने कहा, 'ईडी की टीमों ने राज्य में 15 स्थानों पर छापेमारी की और सजहान का घर उनमें से एक है'. शेख सजहान को राज्य मंत्री ज्योतिप्रियो मल्लिक का करीबी सहयोगी माना जाता है, जिन्हें करोड़ों रुपये के राशन वितरण घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था.

Advertisement

प्रवर्तन निदेशालय ने हरियाणा के कई शहरों में कल दी थी दबिश

वहीं प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार सुबह धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के प्रावधानों के तहत एक साथ सोनीपत में कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार के सेक्टर-15 स्थित आवास, उनके सहयोगी सुरेश के घर, भाजपा नेता व करनाल के पूर्व डिप्टी मेयर मनोज वधवा के सेक्टर-13 स्थित आवास और यमुनानगर में इनेलो के पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के घर, कार्यालय व फार्म हाउस पर दबिश दी थी. तलाशी के दौरान ईडी ने उपरोक्त ठिकानों से 5 करोड़ नकदी, 5 किलो सोने का बिस्किट, 300 कारतूस और विदेश निर्मित महंगे हथियार बरामद किए.

Live TV

Advertisement
Advertisement