महाराष्ट्र के नासिक में अवैध रूप से रह रहे आठ बांग्लादेशी नागरिकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई क्राइम ब्रांच की टीम ने बुधवार रात की, जब उन्हें गुप्त सूचना मिली कि अडगांव पुलिस थाना क्षेत्र में स्थित एक निर्माण स्थल पर कुछ बांग्लादेशी नागरिक अवैध रूप से रह रहे हैं.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस कमिश्नर संदीप कर्णिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गिरफ्तारी की पुष्टि की है. गिरफ्तार किए गए नागरिकों की पहचान सुमन कलाम गाजी (27), अब्दुल्ला अलीम मंडल (30), शाहिन मफिजुल मंडल (32), लासेल नूरअली शांतार (23), आसाद अरशदअली मुल्ला (30), आलिम सुआनखान मंडल (32), आलामिन आमिनूर शेख (22) और मोसिन माफिजुल मुल्ला (22) के रूप में हुई है.
बिना वैध दस्तावेजों के रह रहे थे आरोपी
पुलिस के अनुसार, इन सभी आरोपियों के पास भारत में रहने के लिए कोई वैध दस्तावेज नहीं थे. हालांकि, इनमें से दो के पास आधार कार्ड मिला जो की फर्जी तरीके से बनवाया गया था. जांच में पता चला कि इनमें से सुमन कलाम गाजी 12 साल पहले बांग्लादेश से भारत आया था. उसके बाद वह अपने परिचितों को भी भारत लाने में मदद करता रहा.
अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों पर कड़ी कार्रवाई
अडगांव पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विदेशी अधिनियम (Foreigners Act) और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई शहर में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों का पता लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई है.
पुलिस कमिश्नर संदीप कर्णिक ने बताया कि शहर में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों की पहचान कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने लोगों से अपील की कि यदि उन्हें किसी संदिग्ध व्यक्ति के बारे में जानकारी मिले, तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें. इस मामले की जांच जारी है और पुलिस अन्य संभावित अवैध प्रवासियों की तलाश में जुटी हुई है.